सार
युवक ग्रेनाइट फिटिंग का कारीगर है और केरल में रहता है।
जिला अस्पताल में उसके नमूने लेकर जांच के लिए लखनऊ भेजे हैं।
विस्तार
कासगंज में कोरोनावायरस का एक संदिग्ध मरीज मिला है। उसे जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया है। युवक के सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे गए हैं। युवक चार मार्च को केरल से लौटा है।
युवक ग्रेनाइट फिटिंग का कारीगर है। होली के त्योहार पर युवक बुधवार की रात केरल से कासगंज अपने घर लौटा है। यहां बुखार, सर्दी-खांसी की शिकायत होने पर वो जिला अस्पताल में इलाज कराने के लिए पहुंचा।
जब युवक में नाक बहने, बुखार, सर्दी आदि के लक्षण मिले तो चिकित्सकों ने उसे भर्ती करते हुए जांच कराई। बुखार से जुड़ी सामान्य जांच नेगेटिव पाई गई। ऐसे में कोरोनावायरस की जांच के लिए उसके सैंपल संग्रहित कर लिए गए।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ राजकिशोर ने बताया कि युवक में कोरोनावायरस के लक्षण मिलने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। उसके सैंपल लेकर लखनऊ जांच के लिए भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने तक युवक आइसोलेशन वार्ड में रहेगा।