Thursday , January 16 2025

यूपी में मची हड़कम्प 40 जमातियों सहित 6 अन्य लोग कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 172

इसी मस्जिद में छुपे थे,तबगीली जमात के12 कोरोना पाजिटिव मौलवी
यूपी की राजधानी 10 दिनों में एक भी मरिज कोरोना संक्रमित नही मिले,लेकिन दिल्ली की तबदगिली जमात ने 13 मार्च के मरकज ने देश में जो तबाही मचाई। उसकी तपीश बड़ी आबादी वाला राज्य में हड़कम्प मचा दी है।
चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद
एमयू के आइसोलेशन वॉर्ड के इंचार्ज डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि छह लोग कानपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं, जिन्हें कोरोना पॉजिटिव आया है। आठ आगरा मेडिकल कॉलेज में, 12 लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में, चार आजमगढ़ में, एक प्रतापगढ़ में, दो हरदोई में और एक शाहजहांपुर में भर्ती है।