राजधानी का सदर इलाका कोरोना मरीजों का एपी सेंटर बन गया है। लखनऊ के 89 फीसदी मरीज सदर इलाके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इसे एपी सेंटर घोषित कया है। अधिकारियों ने इलाके में जांचों की संख्या बढ़ा दी है।
राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा कोरोना ने सदर इलाके में कहर बरपाया है। यहां करीब 112 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं। यहां मस्जिद से तबलीगी जमात के लोगों को पकड़ गया था। जमातियों की वजह से सदर के कई मोहल्लों में संक्रमण फैला दिया। धीरे-धीरे कोरोना वायरस ने रफ्तार पकड़ी। सदर के सटे नजीराबाद, तोपखाना और कसाईबाड़ा समेत दूसरे क्षेत्रों में वायरस फैला। नजीराबाद के कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सदर समेत उसके आस-पास के इलाके में जांच की रफ्तार बढ़ाई। प्रत्येक घर के लोगों की जांच शुरू की।
अभियान जारी रहेगा
सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल के मुताबिक सदर में धीरे-धीरे स्थितियां सामान्य होने की तरफ हैं। पर, बहुत संजीदा रहने की जरूरत है। क्योंकि मरीजों के मिलने की संख्या कम हुई है। थमी नहीं है।
इलाके मरीज
सदर 112
गोमतीनगर 05
महानगर 05
डालीगंज 01
सआदतगंज 02
मोतीझील 01