उत्तर प्रदेश के चिन्हित इलाकों में लॉकडाउन के नियमों में कुछ छूट दी गई। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देशों के आधार पर योगी सरकार ने लॉकडाउन में रियायत देने का फैसला लिया है।
इसी के तहत सोमवार सुबह 10 से शाम सात बजे तक शराब की एकल दुकानें खुलीं। इतने दिनों बाद दुकान खुलने पर हालत यह थी कि कई जगहों पर सुबह छह बजे से ही लोग कतार लगा कर खड़े हो गए थे।
वहीं, कई दुकानों के बाहर तो एक किलोमीटर तक लंबी कतार लग गई थी। लोगों ने अधिक से अधिक मात्रा में शराब की खरीदारी की। कई लोग ढेर सारी बोतलें ले जाते नजर आए तो कुछ लोगों ने पेटी ही खरीद ली।
शराब की दुकानों को बाहर लोगों की लंबी कतारों को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश ने ट्विटर पर तंज कसते हुए दुकान के बाहर लगी कतार की तस्वीर साझा की।
उन्होंने लिखा कि भाई साहब, कृप्या ये बताएं कि पांच ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था तक पहुंचने के लिए क्या इसी लाइन में लगना है? उनका निशाना सरकार की पांच ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने की योजना और लॉकडाउन के बीच शराब की दुकानें खोलने की अनुमति पर था।
भाई साहब कृपया ये बताएं कि 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था तक पहुँचने के लिए क्या इसी लाइन में लगना है? pic.twitter.com/7bk7GavJ1V
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 4, 2020