Monday , January 20 2025

Economic Survey 2020-21: संसद का बजट सत्र शुरू, पढ़िए राष्ट्रपति के अभिभाषण की प्रमुख बातें

Economic Survey 2020-21 । किसान आंदोलन और चीन से साथ चल रहे सीमा विवाद के बीच आज संसद का बजट सत्र शुरू हो गया है। सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से हुई। राष्ट्रपति ने दोनों सत्रों को संबोधित किया। राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में कहा कि चुनौती कितनी ही बड़ी क्यों न हो, न हम रुकेंगे और न भारत रुकेगा। भारत जब-जब एकजुट हुआ है, तब-तब उसने असंभव से लगने वाले लक्ष्यों को प्राप्त किया है। राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कोरोना महामारी के कारण मरने वाले लोगों को भी श्रद्धांजलि दी। साथ ही पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भी याद किया। राष्ट्रपति ने कहा कि बीते साल में कोरोना महामारी सहित कई विपत्तियों का देश ने सामना किया। इस दौरान उन्होंने टिड्डी दल, प्राकृतिक आपदा और सीमा विवाद का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट काल में सरकार ने गरीबों को खाद्यान उपलब्ध कराने, पलायन करने वाले मजदूरों के लिए गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराने का अवसर दिया है। सरकार की उपलब्धियों का विवरण करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि आत्मनिर्भरता को देश में बढ़ावा दिया जा रहा है।

गौरतलब है कि 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश होगा। बजट सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद परिसर में प्रेस से भी चर्चा की और कहा कि सरकार संसद में सकारात्मक चर्चा चाहती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में सरकार ने सभी वर्गों को कई रियायत दी और संकेत दिया कि आगमी बजट भी उसी दिशा में आगे बढ़ेगा।

हंगामेदार रहेगा बजट सत्र

गौरतलब है कि बजट सत्र हंगामेदार होने की संभावना है। तीन नए कृषि कानूनों को लेकर सरकार और विपक्ष में तकरार के आसार हैं। साथ ही कांग्रेस सहित 16 विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेंगे, लेकिन बीजू जनता दल ने इस बहिष्कार से दूरी बनाकर रखी है और कहा है कि संसद में अपनी बात रखेंगे।

संसदीय कार्य मंत्री ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण

संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने विपक्षी दलों द्वारा राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करने के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। प्रहलाद जोशी ने कहा कि भाजपा ने विपक्ष में रहते हुए भी कभी राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार नहीं किया। केंद्र सरकार ने विपक्ष से राष्ट्रपति के अभिभाषण के बहिष्कार करने फैसले पर पुर्नविचार करने के लिए कहा है लेकिन कांग्रेस ने सरकार के प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया है।

संसद में आज पेश होगी आर्थिक सर्वे रिपोर्ट

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद के बजट सत्र के दौरान केंद्रीय बजट पेश किए जाने से दो दिन पहले आज यानी शुक्रवार को संसद में आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 पेश करेंगी। मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्यन आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 की प्रस्तुति के बाद दोपहर 2.30 बजे प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे।