Saturday , November 23 2024

लखनऊ में मकान-प्लाट में नाम पर नहीं हो सकेगा फर्जीवाड़ा, एलडीए ने की विशेष प्लानिंग

लखनऊ विकास प्राधिकरण में नई आवासीय व व्यवसायिक योजनाओं की प्लानिंग तथा संपत्तियों के सृजन में होने वाली गड़बड़ियों को रोकने के लिए एक विशेष पॉलिसी तैयार होगी। एलडीए उपाध्यक्ष व जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने इसके लिए प्राधिकरण सचिव पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में एक 10 सदस्य समिति गठित की है। समिति 14 दिनों में अपनी रिपोर्ट तैयार कर उपाध्यक्ष को सौंपेगी।

लखनऊ विकास प्राधिकरण में आवासीय योजनाओं की प्लानिंग तथा संपत्तियों के सृजन में तमाम तरह की खामियां हैं। इसकी वजह से पुरानी योजनाओं में सैकड़ों लोगों के प्लॉट मिसिंग हो गए हैं। रजिस्ट्री कराने के बाद लोग मौके पर पहुंचते है तो पता चलता है कि वहां उस नंबर का प्लॉट ही नहीं है। इसी तरह प्राधिकरण की तमाम कालोनियों में कब्रिस्तान, तालाबों, झीलों तथा ग्राम समाज की जमीनों पर भी प्लॉटिंग कर दी गई। भूखंड सृजन के लिए भी कोई स्टैंडर्ड गाइडलाइन नहीं है।

इससे कहीं लोगों के घरों के सामने ट्रांसफार्मर लग गए हैं तो कहीं पेड़ पौधे लगा दिए गए। इसकी वजह से भी सैकड़ों लोग एलडीए के चक्कर लगा रहे हैं। एलडीए की नई प्रस्तावित सुल्तानपुर रोड योजना, प्रबंध नगर तथा मोहान रोड योजना में आने वाले समय में इस तरह की दिक्कत ना आए इसके लिए एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने प्लानिंग व संपत्तियों के सर्जन के लिए एक विशेष स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर एसओपी बनाने का निर्णय लिया है।
 
समिति में शामिल हैं यह अधिकारी
 सचिव पवन गंगवार की अध्यक्षता में बनी इस समिति में मुख्य नगर नियोजक नितिन मित्तल, मुख्य अभियंता इंदु शेखर सिंह, प्रभारी अधिकारी अर्जन, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डीएम कटियार, विशेष कार्यधिकारी डीके सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत यांत्रिक एसके श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता मानचित्र सेल भूपेंद्र वीर सिंह, अधिशासी अभियंता उद्यान कमलजीत सिंह तथा अवर अभियंता मानचित्र सेल अतुल शर्मा को इसका सदस्य बनाया गया है। समिति को 14 दिनों में जिलाधिकारी को अपनी रिपोर्ट देनी है।