Monday , January 20 2025

जब आयशा के पति आरिफ ने कहा- मर जाओ और वीडियो भेज देना, पुलिस को मिली आखिरी 70 मिनट की कॉल रिकॉर्डिंग

अहमदाबाद के सावरमति रिवर फ्रंट से नदी में कूदकर जान देने वाली आयशा की मौत ने सबको झकझोंर कर रख दिया है। इस बीच आयशा की मौत के मामले में उसके और उसके शौहर के बीच बातचीत की आखिरी कॉल रिकॉर्डिंग सामने आई है, जिसमें हैरान करने वाला खुलासा हुआ है। आयाशा की मौत की जांच कर रही पुलिस को फोन से 70 मिनट की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग मिली है, जिसमें आयशा से उसका पति आरिफ कहता सुनाई देता है- मर जाओ और मुझे अपनी मौत का वीडियो भेज देना। 

इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने आयशा के पति आरिफ के मोबाइल फोन को बरामद किया है, जिसमें इस बात का खुलासा हुआ कि आयशा ने नदी में छलांग लगाने से पहले 70 मिनट तक उससे बातचीत की थी। वीडियो रिकॉर्ड करने के ठीक तुरंत बाद 25 फरवरी को 23 वर्षीय आयशा ने गुजरात में अहमदाबाद की सावरमति रिवर फ्रंट से नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद आयशा के पति, जो राजस्थान का रहने वाला है, को पाली से गिरफ्तार किया गया था। 

आयशा के परिवार वालों का आरोप है कि आरिफ का किसी अन्य लड़की के साथ अवैध संबंध है। हालांकि, पुलिस इन दावों की जांच कर रही है। माना जा रहा है कि आरिफ के फोन से इस मामले में पुलिस को कई और अहम सुराग मिल सकते हैं। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आरिफ तीसरी लड़की की वजह से आयशा को दहेज के पैसे लाने के लिए परेशान करता था या नहीं। इससे पहले साल 2020 में आयशा ने अहमदाबाद के वटवा पुलिस स्टेशन में आरिफ और उसके परिवार पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया था। 

इंडिया टूडे से बातचीत में आयशा के पिता लियाकत अली ने कहा कि उसकी शादी जुलाई 2018 में राजस्थान के जालौर के रहने वाले आरिफ खान से हुई थी। हालांकि, शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले उससे दहेज की मांग करने लगे थे। मैंने उन्हें कुछ पैसे दिए लेकिन उनका लालच बढ़ गया। महीनों पहले, आरिफ ने लड़ाई के बाद आयशा को वापस मेरे घर भेज दिया। उसने फोन पर उससे बात करना भी बंद कर दिया। आयशा से यह दर्द सहा नहीं गया और उसने आत्महत्या करने का फैसला लिया। 

इसके बाद आरिफ और उसके परिवा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, मगर जमानत मिलने के बाद वे छूट गए थे। 70 मिनट के ऑडियो रिकॉर्डिंग में आयशा और आरिफ दहेज केस के बार में बातें करते सुने जा सकते हैं। आरिफ ने कई बार आयशा पर दहेज केस वापस लेने का भी दबाव बनाया था। फिलहाल, आयशा की मौत के मामले में पुलिस जांच कर रही है और सबूत इकट्ठे कर रही है। इस कॉल रिकॉर्डिंग को फॉरेंसिंक जांच केलिए भेजा जाएगा और कोर्ट में इसे साक्ष्य के तौर पर पेश किया जा सकता है।