Saturday , November 23 2024

बीजेपी सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष गोलीकांड में नया मोड़, पत्नी ने कहा खुदकुशी कर लेंगे

लखनऊ के मोहनलालगंज बीजेपी सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष गोलीकांड ने अब नया मोड़ ले लिया है। आयुष ने एक वीडियो में अपनी पत्नी और साले पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। आयुष ने बताया कि उसकी पत्नी ने उस पर गोली चलवाई थी। अब वह जल्द ही सरेंडर करने वाले हैं।

आयुष के मुताबिक उसके परिवार अंकिता के साथ शादी करने को लेकर नाराज थे फिर भी अंकिता से शादी की। सब कुछ ठीक चल रहा था। इस बीच पता चला कि अंकिता ने पहले ही किसी और से शादी की थी, जिसका तलाक नहीं हुआ था। इसको लेकर जब मैंने अंकिता से बात करने की कोशिश की तो वह मुझे धमकाने भी लगी, जिस दिन मैं ट्रॉमा सेंटर में भर्ती था उसने मुझे कॉल किया कि मैं तुम्हारे पिताजी के विरोधियों से मिल जाऊंगी, वह मुझे ऑफर दे रहे हैं, मैं तुम्हें और तुम्हारे पिताजी को बर्बाद कर दूंगी।

उधर, एक चैनल पर आयुष की पत्नी और उसके सांसद पिता की लाइव डिबेट के दौरान बहस हो गई। दोनों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए । दौनों में कहासुनी होने लगी। बहस इतनी बढ़ी कि गुस्सा होकर सांसद ने फोन काट दिया। उधर चैनल वालों ने अंकिता से और सवाल किए तो उसने कहा कि वह अब आत्महत्या कर लेगी। इतना कहकर उसने भी फोन काट दिया।

पूरा मामला
लखनऊ में भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष किशोर (30) पर 3 मार्च मंगलवार देर रात फायरिंग का सूचना पुलिस को मिली थी। सुबह मामले में ट्विस्ट आ गया है। पुलिस ने दावा किया है कि आयुष ने कुछ लोगों को फंसाने के लिए अपने साले आदर्श से अपने ऊपर फायरिंग करवाई थी। पुलिस के मुताबिक, शुरुआती पूछताछ में आदर्श ने बताया कि किसी को फंसाने की साजिश थी। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ कि वे कौन लोग हैं जिन्हें आयुष फंसाना चाहता था। आदर्श ने कहा- ‘मुझे नहीं पता कि किसे फंसाने की साजिश थी, लेकिन आयुष ने कहा था कि 4-5 लोग हैं। मैंने आगे से गोली मारी थी।’ आदर्श के पास एक लाइसेंसी रिवॉल्वर था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। आयुष को सीने में गोली मारी गई थी। उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।