हाईकोर्ट के आदेश के बाद नई गाइडलाइन के मुताबिक पंचायत चुनाव के लिए नई आरक्षण सूची अब रविवार दोपहर तक जारी होगी। शनिवार को सूची तैयार हो चुकी थी लेकिन देर रात तक प्रकाशन नहीं हो सका। शासन की तरफ से जारी गाइडलाइन के मुताबिक 20 से 22 मार्च के बीच में सूची का प्रकाशन किया जा सकता है। दूसरी ओर दावेदार पूरे दिन आरक्षण सूची के इंतजार में ब्लॉक मुख्यालय और विकास भवन के चक्कर काटते रहे।
जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर ने बताया कि रविवार की दोपहर तक सूची का प्रकाशन होगा। ब्लॉक कार्यालय और जिला मुख्यालय पर सूची चस्पा की जाएगी जिसे कोई भी आसानी से देख सकेगा। सूची प्रकाशित होने के साथ ही आपत्तियां दर्ज कराई जा सकेंगी। 23 तक आपत्ति दर्ज कराने का आखिरी मौका होगा। 24 और 25 को आपत्तियों का निस्तारण कर फाइनल सूची तैयार की जाएगी।
26 मार्च को आरक्षण की अंतिम सूची प्रकाशित होगी। जानकारी के मुताबिक पंचायत आरक्षण की सूची तैयार हो गई है। शनिवार की सुबह ही हस्ताक्षर के लिए डीएम कार्यालय भेज दी गई थी। मगर मुख्यमंत्री के शहर में होने की वजह से डीएम उनके कार्यक्रमों में देर शाम तक व्यस्त रहे। रविवार की सुबह उनकी दस्तखत हो जाएगी जिसके बाद सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
सोशल मीडिया पर वायरल होती रही सूचियां
विभिन्न ब्लॉकों की सूची शनिवार की सुबह से सोशल मीडिया पर वायरल होती रही। अलग-अलग ब्लाकों के प्रधान, ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत सदस्य की वायरल आरक्षण सूची के सत्यापन के लिए लोग डीपीआरओ कार्यालय समेत विभिन्न दफ्तरों और मीडिया कर्मियों को कॉल करते रहे। हालांकि डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर ने स्पष्ट किया कि आरक्षण सूची पर डीएम के दस्तखत के बाद ही उसे प्रकाशित किया जाएगा। जो भी सूची बाहर वायरल हो रही है वह पूरी तरह से फर्जी है।