Sunday , January 5 2025

शिवपाल सिंह यादव शाम को मची घमाशान के बीच एक गाना -गाते दिखे

shivpal-party

समाजवादी पार्टी में चल रहे संकट के बीच सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने नए साल के मौके पर पांच सितारा होटल में डिनर दिया। इस दौरान मंच पर गीत गा रहे गायक ने शिवपाल से उनकी पसंद का कोई गाना सुनाने की बात कही। इस पर शिवपाल बोले गाना सुना दो..कसमें वादे प्यार वफा…।

गायक ने गीत गुनगुनाना शुरू ही किया था कि शिवपाल ने अचानक माइक संभाल लिया और खुद दो-चार लाइनें गाईं। उन्होंने उपकार फिल्म का गाना गाया- ‘कसमें वादे प्यार वफ़ा सब बातें हैं बातों का क्या…। कोई किसी का नहीं ये झूठे नाते हैं नातों का क्या…। इस गाने को गाते-गाते शिवपाल भावुक हो गए। इस मौके पर उन्होंने कहा कल वह नेता जी मुलायम सिंह यादव के साथ दिल्ली जा रहे हैं। वहां चुनाव आयोग में अपनी बात रखेंगे। साइकिल सिंबल उनका है और किसी और को जाना है तो कहीं जाए।