Saturday , November 23 2024

कानपुर में इंजीनियरिंग छात्र ने एटीएम तोड़ा, भागते समय पुलिस ने पकड़ा

कानपुर पुलिस की सक्रियता से भौंती स्थित एसबीआई के एटीएम से लाखों रुपए चोरी होने से बच गए। शातिर ने एटीएम तक तोड़ डाला था, लेकिन बंद एटीएम में आवाज आने पर पुलिस पहुंची तो शातिर भागने लगा, जिसे पुलिसकर्मियों ने दबोच लिया। वह एक इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र है। रविवार सुबह फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की।

भौंती स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के परिसर के बाहर एटीएम बूथ है, जो रात आठ बजे सुबह आठ बजे तक बंद रहता है। इसका फायदा उठाते हुए शनिवार रात करीब तीन बजे एक युवक परिसर की दीवार फांदकर एटीएम बूथ के पीछे दीवार तोड़कर अंदर घुसा और साबड़, चिमटा सहित उपकरणों से एटीएम तोड़ डाला। वह कैश निकालने का प्रयास कर ही रहा था। तभी पीआरवी पुलिस को बंद एटीएम के अंदर से आवाज सुनाई दी, जैसे ही पुलिसकर्मियों ने आवाज लगाई तो शातिर दीवार फांदकर भागने लगा, लेकिन हाईवे की सेफ्टीवॉल पर पैर मुड़ जाने से गिर पड़ा। पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसने पुलिस से बचने के लिए कॉलेज के छात्र को फोन कर एक्सीडेंट की सूचना दे दी। उसे देखने पांच-छह लोग पहुंच गए, लेकिन पुलिस सभी को थाने ले गई।

थानाध्यक्ष सतीश राठौर ने बताया कि पूछताछ में एक ही युवक आरोपित निकला है। रविवार सुबह फोरेंसिक टीम पहुंची और एटीएम की जांच पड़ताल कर चोरी करने के उपकरण बरामद किए। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्जकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी