Tuesday , January 21 2025

Corona Update: महाराष्ट्र में लॉकडाउन जैसे हालात, प्रवासी मजदूरों का पलायन, पुलिस पर अवैध वसूली के आरोप

महाराष्ट्र में सरकार ने भले इसे लॉकडाउन का नाम ना दिया हो, लेकिन पाबंदियां और परिस्थितियां लॉकडाउन जैसी ही है। लोगों की आवाजाही पर रोक लगी है और पुलिस जगह-जगह पर चेकिंग कर रही है। पिछली बार की तरह ही इस बार भी महाराष्ट्र से यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड आदि प्रदेशों के प्रवासी मजदूर वापस लौटने लगे हैं और बसों, ट्रेनों आदि में भीड़ बढ़ने लगी है। इस बार भी इन मजदूरों ने महाराष्ट्र पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है। इनकी शिकायत है कि महाराष्ट्र की सीमा पर पुलिस ने इन्हें जबरन बसों से उतार कर जीप में बिठाया और तब आगे जाने दिया। जबकि इन लोगों ने बस टिकट के लिए 2500 से 3000 रुपये तक चुकाये थे।

राजधानी दिल्ली भी उन राज्यों में शामिल हैं जहां कोरोना महामारी ने हालात बिगाड़ दिए हैं, लेकिन वहां केवल आंशिक लॉकडाउन है। गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ बैठक की और कोरोना को लेकर कई बड़े फैसले किए। सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू लगाया जाएगा। इस दौरान जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों और शादियों के लिए लोगों को कर्फ्यू पास दिये जाएंगे। मॉल, जिम, स्पा, ऑडिटोरियम आदि को को बंद करने के निर्देश दिए गये हैं। सिनेमा हॉल 30 प्रतिशत क्षमता पर चल सकते हैं।

उधर देश में कोरोना की स्थिति बेकाबू होती दिख रही है। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के रिकॉर्ड 2,00,739 नए मामले सामने आए हैं। यह महामारी फैलने के बाद का एक दिन का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इन 24 घंटों में 1,038 मरीजों की मौत भी हुई है।

कोरोना के आंकड़े

  • कुल मरीजों की संख्या – 1,40,74,564
  • एक्टिव मामलों की संख्या – 14,71,877 (10.46%)
  • अब तक कुल मौतें – 1,73,123
  • कुल टीकाकरण – 11,44,93,238

कोरोना के मामले में सबसे आगे चल रहे राज्य

  1. महाराष्ट्र – एक्टिव मामले – 6,13,635 , नये मामले – 19,050, कुल मौतें – 58,804
  1. छत्तीसगढ़ – एक्टिव मामले – 1,18, 636, नये मामले – 9497, कुल मौतें – 5307
  2. उत्तर प्रदेश – एक्टिव मामले – 1,11, 835, नये मामले – 15,855, कुल मौतें – 9376
  3. कर्नाटक – एक्टिव मामले – 85,499, नये मामले – 6863, कुल मौतें – 13,046
  4. केरल – एक्टिव मामले – 58,564, नये मामले – 6114, कुल मौतें – 4,836
  5. तमिलनाडु – एक्टिव मामले – 54,315, नये मामले – 6863, कुल मौतें – 13,046
  6. दिल्ली – एक्टिव मामले – 50,736, नये मामले – 7226, कुल मौतें – 11,540
  7. ये आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट से लिए गये हैं, और नये मामलों का मतलब है कल के जारी आंकड़ों के बाद से अब तक के दर्ज मामले।