Monday , September 30 2024

यूपी पंचायत चुनाव : प्रचार के दौरान प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या, विपक्षी भी जख्मी

यूपी के प्रतापगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान बीडीसी सदस्य पद के 2 प्रत्याशियों में गोलियां चल गईं। एक युवक की मौत हो गई जबकि विपक्षी प्रत्याशी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है।

जेठवारा थानाक्षेत्र के नौतरवा सिंधौर निवासी वकील उर्फ मुंडा की पत्नी हसीना बेगम बीडीसी सदस्य का चुनाव लड़ रही हैं। पांती गांव निवासी शरीफ का बेटा एनुलहसन (38) भी बीडीसी सदस्य का चुनाव लड़ रहा है। दोनों प्रत्याशियों का काफिला शनिवार सुबह करीब 10 बजे प्रचार के दौरान फूलपुर में शमशाद के घर के पास आमने-सामने हुआ तो मारपीट के साथ फायरिंग हो गई।

हसीना बेगम के पक्ष के उमरखान के बेटे वहीद (40) के कंधे व सीने के बीच गोली लग गई। जबकि एनुलहसन के पैर में गोली लगी। वहीद को जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। एनुलहसन को बाघराय सीएचसी ले जाया गया। वहां से डॉक्टर ने उसे प्रयागराज रेफर कर दिया। पुलिस मौके पर तैनात कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।