Monday , September 30 2024

चार और ऑक्सीजन टैंकर पहुंचे लखनऊ, 1.20 लाख मरीजों को मिलेगी राहत

बोकारो ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन एक्सप्रेस की दूसरी रेक सोमवार सुबह 6:40 बजे लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंची। इस रैक में चार लिक्विड ऑक्सीजन टैंकर आए हैं। हर टैंकर में 15 हजार लीटर ऑक्सीजन है। बताया जा रहा है कि एक टैंकर ऑक्सीजन से 30 हजार मरीजों को ऑक्सीजन मिल सकता है। जिसे यूपी के चार जनपदों में भेजा गया। इनमें सबसे पहला रैक बरेली के लिए 7:45 बजे रवाना हुई। वहीं दूसरी रैक झांसी, तीसरा रैक लखनऊ के सरोजनीनगर प्लांट भेजा गया। वहीं अंतिम चौथा टैंकर बाराबंकी भेजा गया। 

बोकारो से 16 घंटे में लखनऊ पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस

बोकारो से ऑक्सीजन एक्सप्रेस 16 घंटे में लखनऊ पहुंची। इस ऑक्सीजन एक्सप्रेस को वाराणसी से लोको पायलट संजय राम लेकर लखनऊ पहुंचे। जिसे यार्ड से प्लेटफार्म पायलट संजीव कुमार व अवनीश कुमार लेकर पहुंचे। 

चारों टैंकरों में जीपीएस सिस्टम लगाकर रवाना किया 

लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन पर रैक पहुंचने के बाद सभी टैंकरों में जीपीएस यानी ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम लगाया गया। जहां हर टैंकर की निगरानी लखनऊ के लोक भवन से किया जाएगा। ताकि टैंकर से सड़क मार्ग के जरिए आॅक्सीजन सप्लाई में कोई दिक्कत न होने पाएं।