Saturday , November 23 2024

यूपी में अब और आसानी से मिलेगा ऑक्सीजन, 47 जिलों में लगेंगे प्लांट

उत्तर प्रदेश में जरूरतमंदों को अब और आसानी से ऑक्सीजन मिलने का रास्ता साफ हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम सीएआरईएस के माध्यम से देशभर के जिला मुख्यालयों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का फैसला किया है। इसमें यूपी के 47 जिलों को लिया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि प्रधानमंत्री द्वारा ‘पीसम-सीएआरईएस’ के माध्यम से देश भर के जिला मुख्यालयों में सरकारी अस्पतालों में 551 पीएसए ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्थापना का निर्णय अभिनंदनीय है। इनकी स्थापना से पूरे देश में ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार जताया है।

यूपी में खुलेंगे
आगरा, अलीगढ़, आजमगढ़, बहराइच, बलिया, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बदायूं, बुलंदशहर, देवरिया, इटावा, अयोध्या, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हरदोई, जालौन, जौनपुर, झांसी, कन्नौज, कानपुर नगर, खीरी, ललितपुर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुफ्फरनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, रामपुर, सहारनपुर, शाहजहांपुर, सीतापुर, सुल्तानपुर, उन्नाव व वाराणसी

उत्तराखंड में खुलेंगे
अल्मोड़ा, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पितौरागढ़, उद्यम सिंह नगर, उत्तरकाशी