Tuesday , January 21 2025

LPG Booking: अब किसी भी गैस एजेंसी से भरवा सकेंगे रसोई गैस सिलेंडर, सरकार बना रही नियम

LPG Booking: हाल के वर्षों में देश में रसोई गैस सिस्टम में कई अहम बदलाव हुए हैं। इससे आम उपभोक्ता के लिए रसोई गैस बुकिंग (LPG Booking) आसान हुई है। ताजा खबर यह है कि देश में LPG Booking को लेकर एक और बड़ा फैसला हो सकता है। सब कुछ योजना के मुताबिक रहा है तो आने वाले समय में उपभोक्ता अपना आसपास की किसी भी गैस एजेंसी से रसोई गैस बुक कर सकेगा। यानी जो एजेंसी बेहतर सेवा दे रही है, वहां से सिलेंडर बुक कर जल्द डिलीवरी हासिल की जा सकेगी। जानकारी के मुताबिक, पिछले साल जब तमाम तेल कंपनियों के अधिकारी LPG Booking नियमों पर मंथन करने के लिए बैठे थे, तब यह विचार आया था। अब इसे मूर्त रूप देने की दिशा में काम चल रहा है। इस बारे में सहमति बनते ही सरकार और तेल कंपनियां एक इंटीग्रेटेड प्लेटफॉर्म तैयार करेंगी।

LPG Booking: जानिए क्या हो सकते हैं नए नियम

अगर किसी उपभोक्ता के पास IOC का सिलेंडर है तो वो BPCL से भी रीफिल करवा सकता है। इसके लिए इंडियन ऑयल (IOC), भारत पेट्रोलियम (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) तीनों कंपनियां मिल कर एक खास प्लेटफॉर्म बना रही हैं।