वाराणसी के प्रसिद्ध अन्नपूर्णा मंदिर के महंत रामेश्वपुरी ने कोरोना को हरा दिया है। 15 दिन पहले हरिद्वार में कुम्भ के शाही स्नान के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनका इलाज लखनऊ के मेदांता अस्पताल में चल रहा था।
मेदांता में एक हफ्ता काफी मुश्किल भरा रहा। डॉक्टरों की एक टीम लगातार महंत जी की देखरेख में लगी रही। डॉक्टरों ने कहा कि महंत जी काफी मजबूत हैं। इसका उनको काफी लाभ मिला। मन्दिर प्रबन्धक ने बताया कि उनके स्वास्थ को लेकर डॉक्टरों से लगातार सम्पर्क बनाये हुए थे।
सोमवार की रात महंत जी अन्नपूर्णा मन्दिर पहुंच गए। डॉक्टरों ने फिलहाल 14 दिन घर में रहने का सुझाव दिया गया है। सुझाव को देखते हुए महंत जी कुछ दिन किसी से नहीं मिलेंगे।