Tuesday , January 21 2025

COVID-19 : हरियाणा के सभी कॉलेज, आईटीआई और आंगनवाड़ी 31 मई तक बंद

हरियाणा में दिन-प्रतिदन कोरोना के बिगड़ते हालात को देखते हुए खट्टर सरकार ने राज्य के सभी निजी और सरकारी कॉलेजों, कोचिंग सेंटर, आईटीआई, लाइब्रेरी, प्रशिक्षण संस्थानों को 31 मई तक बंद रखने का आदेश दिया है। इसके साथ ही महिला और बाल विकास विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी आंगनवाड़ी केंद्र और क्रेच भी 31 मई तक बंद रहेंगे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को कहा कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए राज्य में निषेधाज्ञा का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। इस संबंध में उपायुक्तों को निर्देश दिए गए हैं। राज्य की अर्थव्यवस्था और लोगों विशेषकर कामगारों की आर्थिक स्थिति प्रभावित न हो इसके लिए उद्योगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए चलाने का निर्णय किया गया है। विवाह आदि सामाजिक कार्यक्रम भी अब बिना अनुमति के नहीं हो सकेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि अनुमति के बावजूद कोविड प्रोटोकोल के तहत लोगों की निर्धारित संख्या में ही कार्यक्रमों का आयोजन करें।

हरियाणा में कोरोना के 13947 मामले, 97 मौतें

हरियाणा में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैलने के चलते गुरुवार को इसके 139471 नए मामले आए जिससे इस महामारी से पीड़ितों की कुल संख्या 4,74,145 हो गई है जिसमें 3,59,699 ठीक हो चुके हैं। गुरुवार को 97 कोरोना मरीजों के दम तोड़ने से राज्य में इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 4118 हो गई है।

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में कोरोना संक्रमण दर 6.48 प्रतिशत, रिकवरी रेट 79.48 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 0.87 प्रतिशत है। राज्य के सभी 22 जिलों में कोरोना मामलों में बढ़त देखी जा रही है। हालात बेहद चिंताजनक हैं। गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों में अपेक्षाकृत कोरोना संक्रमितों के मामले ज्यादा आ रहे हैं। गुरुग्राम जिले में तो कोरोना मामलों में स्थिति विस्फोटक है जहां आज 5042 नए मामले आए। इसके बाद फरीदबाद में 1563, सोनीपत 840, हिसार 827, अंबाला 487, करनाल 750, पानीपत 461, रोहतक 445, रेवाड़ी 192, पंचकूला 407, कुरुक्षेत्र 92, यमुनानगर 255, सिरसा 492, महेंद्रगढ़ 410, भिवानी 207, झज्जर 223, पलवल 80, फतेहाबाद 313, कैथल 252, जींद 462, नूंह 48 और चरखी दादरी में 104 मामले आए।

राज्य में कोरोना से अब तक 4118 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 2697 पुरुष, 1420 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर है। राज्य के हिसार में 12, अंबाला और जींद 11-11, गुरुग्राम और भिवानी नौ-नौ, फरीदाबाद और पंचकूला सात-सात, करनाल और पलवल पांच-पांच, रोहतक और कैथल चार-चार, सिरसा तीन, सोनीपत और कुरुक्षेत्र दो-दो और नूंह में एक मरीज ने आज दम तोड़ दिया।