Tuesday , January 21 2025

7th pay commission: जून के महीने में केन्द्रीय कर्मचारियों को बढ़कर मिलेगा महंगाई भत्ता, लाखों लोगों को होगा सीधा फायदा

7th pay commission: 7वें वेतन आयोग के अनुसार जून के महीने से केन्द्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता बढ़कर मिलेगा। इससे देश के लाखों कर्मचारियों की सैलरी बढ़ जाएगी। पहले अप्रैल या मई के महीने में ही सभी कर्मचारियों को यह लाभ मिलने वाला था। लेकिन, कोरोना की दूसरी लहर के चलते अब यह सुविधा जून में मिलेगी। JCM की नेशनल काउंसिल के मुताबिक महंगाई भत्ता 4 फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है।

सरकार के स्टाफ सचिव शिव गोपाल मिश्रा ने बताया कि वो लगातार वित्त विभाग के ट्रेनिंग और खर्च विभाग के अधिकारियों के संपर्क में हैं और इस विषय पर बातचीत हो रही है। उन्होने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के चलते इसमें देरी हो रही है। महंगाई भत्ता बढ़ाने की आखिरी तारीख मई और अप्रैल के महीने में तय की गई थी। लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के चलते इसे जून तक बढ़ा दिया गया है।

अनुराग ठाकुर ने 1 जुलाई से महंगाई भत्ता देने का किया था ऐलान

वित्त राज्य मंत्री, अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा था कि महंगाई भत्ते की तीन किस्तों का भुगतान 1 जुलाई, 2021 से शुरू किया जाएगा। डीए के भुगतान के संबंध में संसद के ऊपरी सदन में एक लिखित उत्तर में, अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार के सेवकों की तीन लंबित डीए किस्तों को ‘निर्वाह’ किया जाएगा और संशोधित डीए दरें 1 जुलाई 2021 से प्रभावी हो जाएंगी।

देश के 52 लाख कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर

यह घोषणा 52 लाख केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ी राहत के रूप में सामने आई क्योंकि केंद्र ने जून 2021 तक कर्मचारियों के डीए लाभ को फ्रीज कर दिया है। जुलाई 2021 से डीए को बहाल करने के फैसले से लगभग 50 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 65 लाख से अधिक पेंशनभोगियों को लाभ होगा। हालांकि, कर्मचारियों को पिछले अवधि के लिए डीए के पुनरीक्षण पर कोई बकाया नहीं मिलेगा।

1 जनवरी 2020 से रुका है महंगाई भत्ता

अब तक, 1 जनवरी, 2020, 1 जुलाई, 2020, और 1 जनवरी, 2021 से तीन लंबित डीए किस्तों पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। बैठक में अंतत: केंद्र सरकार के सेवकों या कर्मचारियों के लिए इस मुद्दे को हल किया जाएगा। COVID-19 महामारी को देखते हुए DA की तीन किस्तें फ्रीज़ कर दी गईं हैं। राज्य सभा में एक लिखित जवाब में, ठाकुर ने कहा था: “01.07.2021 से महंगाई भत्ते की भविष्य की किस्तों को जारी करने का निर्णय जब और जिस तरह लिया जाता है, तो DA की दरें 01.01.2020, 01.07.2020 और 01.01 से प्रभावी होती हैं। 2021 को भावी बहाल किया जाएगा और इसे 01.07.2021 से प्रभावी संचयी संशोधित दरों में शामिल किया जाएगा।”