Wednesday , January 22 2025

Corona News Today 22 May 2021: नए केस के साथ मृतक संख्या भी घटी, जानिए बीते 24 घंटों का हाल

Corona News Today 22 May 2021: देश में कोरोना की दूसरी लहर लगातार कमजोर पड़ रही है। नए केस के साथ ही मृतक संख्या में भी लगातार कमी देखी जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी बीते 24 घंटों के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 2,57,299 नए केस सामने आए हैं, जबकि महामारी को मात देने वालों की संख्या 3,57,630 है। इस दौरान 4,194 मरीजों की मौत हुई है। इस तरह देश में अब तक कोरोना संक्रमण के 2,62,89,290 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 2,30,70,365 लोगों ने महामारी को मात दे दी है जबकि 2,95,525 मरीज जिंदगी की जंग हार गए हैं। अभी पूरे देश में 29,23,400 एक्टिव केस हैं।

कोरोना को लेकर मन में है कोई सवाल तो डायल करें हेल्पलाइन नंबर 14443

आयुष मंत्रालय ने आम लोगों को कोरोना महामारी के चलते पैदा हुई चुनौतियों से निपटने और उचित परामर्श देने के लिए हेल्पलाइन नंबर 14443 जारी किया है। मंत्रालय ने बताया कि इस टोल फ्री नंबर पर देश के किसी भी हिस्से से सप्ताह के हर दिन सुबह छह बजे से मध्य रात्रि तक आयुर्वेद, होम्योपैथी, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी और सिद्ध चिकित्सा पद्धति के विशेषज्ञों से सलाह ली जा सकती है। ये विशेषज्ञ सिर्फ उचित सलाह और उपचार ही नहीं बताएंगे, बल्कि आसपास के आयुष चिकित्सालयों की जानकारी भी देंगे। इनके द्वारा कोरोना के मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद जल्द स्वस्थ होने के उपाय भी बताए जाएंगे। इस हेल्पलाइन नंबर पर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में जानकारी ली जा सकती है। धीरे-धीरे और भाषाओं परामर्श की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

दूसरी लहर में 25 दिन बाद 30 लाख से नीचे आए सक्रिय मामलेदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में लगातार नरमी आ रही है। पिछले दो हफ्ते के दौरान संक्रमण दर में करीब 10 फीसद की गिरावट आई है। एक हफ्ते से अधिक समय से प्रतिदिन नए मामलों से अधिक मरीज ठीक भी हो रहे हैं और इसके परिणाम स्वरूप सक्रिय मामले यानी जिन लोगों का अस्पताल में या घरों में इलाज चल रहा है उनकी संख्या भी 25 दिन बाद घटकर 30 लाख से नीचे आ गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य विभागों से मिले आंकड़ों के मुताबिक दो हफ्ते पहले यानी आठ मई को संक्रमण दर 22.18 फीसद थी। शुक्रवार यानी 21 मई को संक्रमण दर गिरकर 12.59 फीसद पर आ गई। इस दौरान रिकॉर्ड 20.61 लाख नमूनों की जांच की गई है।बीते 24 घंटे में 2.54 लाख नए मरीज सामने आए हैं, इसमें झारखंड के आंकड़े शामिल हैं, क्योंकि समाचार लिखे जाने तक राज्य के आंकड़े नहीं मिले थे। इस दौरान 3.52 लाख लोग पूरी तरह से संक्रमण मुक्त हुए हैं और 4,142 मरीजों की मौत भी हो गई है, जिसमें महाराष्ट्र में 1,263, तमिलनाडु में 467, कर्नाटक में 353 और दिल्ली में 252 मौतें शामिल हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या दो करोड़ 62 लाख 85 हजार से अधिक हो गई है। इनमें से दो करोड़ 30 लाख 58 हजार से ज्यादा ठीक हो चुके हैं और 2,95,508 लोगों की जान भी जा चुकी है। सक्रिय मामले 29,20,221 हैं। इससे पहले 27 अप्रैल को सक्रिय मामले 30 हजार से कम (29,72,023) थे।