Sunday , November 24 2024

यूपी : प्रदेश में 3,278 नए मरीज मिले, 6,995 हुए डिस्चार्ज, 188 की मौत

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी हो रही है। वहीं रिकवरी दर बढ़कर 95.4 फीसदी हो गई है। बृहस्पतिवार को प्रदेश में कोरोना के 3,278 केस सामने आए हैं, जबकि 6,995 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। इसके साथ ही 188 लोगों की मौत हो गई है। अब प्रदेश में मरने वालों की कुल संख्या 19899 हो गई है। इस समय प्रदेश में 58,270 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। 30 अप्रैल को 3,10,783 मरीजों की कोविड पीक की स्थिति के सापेक्ष 27 दिन के भीतर मरीजों की संख्या में 81.6 फीसदी गिरावट हुई है। 

प्रदेश में अब तक 16,06,895 लोग कोविड को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में 3 लाख 47 हजार 821 टेस्ट किए गए हैं। इसमें 1 लाख 59 हजार आरटीपीसीआर जांच के लिए नमूने भेजे गए हैं। 

सिर्फ 11 जिलों में 100से अधिक मिले मरीज
प्रदेश में गुरुवार को सिर्फ 11 जिलों में 100 से अधिक मरीज मिले हैं। जबकि 13 जिलों में संक्रमित लोगों की संख्या 10 से कम रही। पॉजिटिव मिले मरीजों में लखनऊ में 147, वाराणसी में 166, मेरठ में 164, गौतमबुद्धनगर में 133, गोरखपुर में 206, गाजियाबाद में 169, सहारनपुर में 199, गाजीपुर में 105, बाराबंकी में 101, बुलंदशहर में 114 और जौनपुर में 127 मरीज मिले हैं। इसी तरह कानपुर नगर में 54, प्रयागराज में 67, बरेली में 69, मुरादाबाद में 57, झांसी में 53, मुजफ्फरनगर में 65, आगरा में 23, लखीमपुर खीरी में 26, बलिया में 11, अलीगढ़ में 130, शाहजहांपुर में 26, मथुरा में 20, देवरिया में 45, आजमगढ़ में 20, सोनभद्र में 44, रायबरेली में 48, अयोध्या में 20, उन्नाव में 29, सुल्तानपुर में आठ, हरदोई में 22, सीतापुर में 25, गोंडा में 23, बस्ती में 21, बहराइच में 26, अंबेडकरनगर में 13 मरीज मिले हैं। 

23 जिलों में नहीं हुई कोई मौत
प्रदेश में 23 जिले ऐसे हैं जहां एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है जबकि 20 जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। इसी तरह लखनऊ में 15, वाराणसी में 8, कानपुर नगर में एक, प्रयागराज में सात, मेरठ में 14, गौतमबुद्धनगर में छह, गोरखपुर में सात, गाजियाबाद में पांच, बरेली में चार, मुरादाबाद में पांच, झांसी में आठ, सहारनपुर में 9, आगरा में सात, शाहजहांपुर में पांच, बुलंदशहर-बस्ती में 6-6 और फर्रुखाबाद में 14 लोगों की मौत हुई है।