Friday , January 24 2025

धौनी के फैसले पर साक्षी ने कहा, कई रोक नहीं सकता तुम्हारी ऊंचाई

वनडे और टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने के धौनी के फैसले के बाद से पूरा क्रिकेट जगत चौक गया है। हर जगह धौनी के इस फैसले की चर्चा होने लगी है। भारतीय क्रिकेट जगत से लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत तक धौनी के साथ खड़ा दिख रहा है।

sakshi-123-05-01-2017-1483604374_storyimage

इस बीच धौनी की पत्नी साक्षी ने भी धौनी के इस फैसले का समर्थन किया है। साक्षी ने इस फैसले पर धौनी का साथ देते हुए कहा है, ‘ऐसी कोई भी पर्वत की ऊंचाई नहीं है जो तुम्हें चढ़ाई से रोक सके। तुम पर गर्व है।’ साक्षी ने ट्वीट के जरीए धौनी के लिए यह संदेश साझा किया है।टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में आईसीसी वर्ल्ड टी-20, आईसीसी वर्ल्ड कप और चैम्पियंस ट्रॉफी जिताने वाले महेंद्र सिंह धौनी ने बुधवार को वनडे और टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की। धौनी टीम में बने रहेंगे। इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले धौनी के इस फैसले ने सबको चौंका दिया है। माही के नाम से मशहूर धौनी का नंबर-7 से खास कनेक्शन रहा है। उनकी कप्तानी के साथ ही ‘7’ का आंकड़ा बना रहा। धौनी को टीम इंडिया की कप्तानी 2007 में सौंपी गई थी, जबकि 2017 में उन्होंने कप्तानी छोड़ दी।