Monday , September 30 2024

12वीं परीक्षा परिणाम : 32 जिलों ने यूपी बोर्ड को नहीं भेजे छात्रों के छमाही-प्री बोर्ड के अंक, अब ऐसे करेंगे पास

यूपी बोर्ड की ओर से मांगे जाने के बाद भी प्रदेश के 32 जनपदों के जिला विद्यालय निरीक्षकों ने 12 वीं के छमाही एवं प्री बोर्ड परीक्षा के अंक के साथ 2020 के 11 वीं के छमाही एवं वार्षिक परीक्षा के अंक अपलोड नहीं किए हैं।

बोर्ड सचिव की ओर से जारी पत्र में प्रयागराज, लखनऊ, कौशाम्बी, आगरा सहित 32 जिलों के नाम शामिल हैं। सचिव दिव्यकांत शुक्ल की ओर से जिला विद्यालय निरीक्षकों से अतिशीघ्र वेबसाइट पर अंक अपलोड करने को कहा गया है। यूपी बोर्ड सचिव की ओर से आनन-फानन में एक बार फिर से बारहवीं के अंक मांगे जाने के बाद अब तय हो गया है कि प्रदेश सरकार हाईस्कूल की तर्ज पर इंटरमीडिएट की परीक्षा निरस्त करके छात्रों को सीधे पास करने जा रही है