Tuesday , January 21 2025

NPS: रोजाना सिर्फ 150 रुपये जमा कर रिटायरमेंट के समय बन सकते हैं करोड़पति, 27 हजार की पेंशन का फायदा अलग

New Pension System: अपना भविष्य सुरक्षित करने के लिए NPS बहुत ही अच्छा विकल्प है। इसमें निवेश कर आप अपना बुढ़ापा संवार सकते हैं। इस योजना में आप रोजाना 150 रुपये जमा कर रिटायरमेंट के वक्त 1 करोड़ रुपये पा सकते हैं। NPS एक मार्केट लिंक्ड निवेश है, लेकिन इसमें निवेश बिल्कुल आसान और कम जोखिम वाला होता है।

NPS का पैसा आपको दो जगह निवेश होता है। पहला इक्विटी यानी शेयर मार्केट और Debt यानी सरकारी बॉन्ड्स और कॉर्पौरेट बॉन्ड्स में। आप अपना खाता खोलने के समय यह तय कर सकते हैं कि आपका कितना पैसा इक्विटी में जाएगा और कितना डेब्ट में। आमतौर 75 परसेंट तक पैसा इक्विटी में जा सकता है। इसमें आपको PPF या EPF से थोड़ा ज्यादा रिटर्न मिलने की उम्मीद रहती है।

रोज 150 रुपये बचाकर बन सकते हैं करोड़पति

अगर आप 25 साल की उम्र से हर महीने 4500 रुपये NPS में निवेश करते हैं, तो आपको रोजाना सिर्फ 150 रुपये बचाने की जरूरत होगी। 60 साल बाद रिटायरमेंट होने पर यदि आपको 8 फीसदी दर से भी ब्याज मिलती है, तो जब आप रिटायरमेंट के समय आपकी कुल पेंशन वेल्थ 1 करोड़ रुपये होगी।

एक साथ नहीं मिलेगा पूरा पैसा

NPS का सारा पैसा एक साथ नहीं निकाला जा सकता है। आप अपनी कुल पेंशन राशि का 60 फीसदी हिस्सा ही निकाल सकते हैं। बाकी का 40 फीसदी हिस्सा आपको एन्यूटी प्लान में डालना होता है, इसी पैसे से आपको हर महीने पेंशन मिलती है। अगर आपने 40 फीसदी पैसा एन्यूटी में डाल दिया तो भी आपको एक साथ 61.54 लाख रुपये मिलते हैं। साथ में 8 फीसदी की ब्याज दर से हर महीने 27,353 रुपये पेंशन भी मिलती है। वहीं, जल्दी निवेश करने में आपको ज्यादा फायदा होगा।