Wednesday , January 22 2025

PM Narendra Modi LIVE: दूसरी लहर में बड़ी पीड़ा से गुजरा है भारत, हमने परिजन खोए हैं

पीएम नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में देश को संबोधित करने वाले हैं। पीएमओ की ओर से आज दिन में ही ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई थी कि पीएम नरेंद्र मोदी शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ऐसे वक्त में देश को संबोधित करने वाले हैं, जब कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ती दिख रही है और दिल्ली, मुंबई समेत देश के तमाम शहरों और राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके अलावा तीसरी लहर की आशंका भी जताई जा रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी लहर की आशंका को लेकर सावधान रहने और पाबंदियों के सही से पालन की अपील कर सकते हैं। 

इसके अलावा अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान भी सावधानी जारी रखे की अपील कर सकते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से आने वाले दिनों में वैक्सीनेशन को लेकर भी कोई ऐलान किए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। फिलहाल देश भर में 23 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन के टीके लग चुके हैं। इसके अलावा वह स्वास्थ्य ढांचे के विकास, टीकों को मंजूरी, ऑक्सीजन की सप्लाई जैसे मुद्दों पर भी अपनी बात रख सकते हैं। हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी को चौंकाने के लिए जाना जाता है। ऐसे में इस बात का कयास लगा पाना मुश्किल है कि आखिर वह किन मुद्दों पर देश के नाम अपना संदेश देंगे।