Tuesday , January 21 2025

यूपी: झमाझम बारिश ने गर्मी से दी राहत पर कई जगह सड़कें धंसी, कालोनियों में जलभराव, तस्वीरें

यूपी में गुरूवार को हुई झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है पर शहरों में कई जगह जलभराव हो गया तो कई जगह कालोनियों में घरों तक पानी भर गया। हर वर्ष बारिश होने पर ऐसे ही हालात हो जाते हैं।

वहीं, लखनऊ में कई जगह सड़कें धंस गईं। बताया जा रहा है कि अमृत योजना के तहत हो रहे काम के बाद सिर्फ मिट्टी डालकर ही खोदे गड्ढे भर दिए गए जिससे बारिश होने पर मिट्टी धंस जा रही है।

शहर में हर बार बारिश के मौसम में ऐसे ही नजारे रहते हैं लेकिन इस समस्या के समाधान के लिए कोई स्थाई प्रबंध होता हुआ नजर नहीं आता।

गुरूवार को यूपी के कई शहरों में सुबह से ही झमाझम बारिश होने लगी जो कि दोपहर करीब 12 बजे तक होती रही। इससे लोगों को सड़कों व कालोनियों में जलभराव का सामना करना पड़ा। आगे देखें अलग-अलग जिलों की तस्वीरें:

लखनऊ में कई जगह सड़कें धंस गईं।

कई जगह की सड़कें तो पूरी तरह उधड़ गईं।

सड़कों पर इस तरह पानी भर गया।

कालोनियों में जल निकासी की सुविधा न होना इस बार भी मुश्किल बनी।