Monday , September 30 2024

एडमिशन अलर्ट: डीडीयू में प्रवेश के लिए 22 जुलाई तक कर सकेंगे अप्‍लाई, एंट्रेंस एग्‍जाम की भी बदल सकती है डेट

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयू) में स्नातक एवं परास्नातक में प्रवेश के लिए आवेदन करने वालों छात्रों के लिए अहम खबर है। विवि प्रशासन ने आवेदन की मियाद को बढ़ा दिया है। अब छात्र 22 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है। ऑनलाइन आवेदन 28 मई से शुरू हुआ था।

कोविड महामारी से जुड़ी समस्याओं एवं विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुलपति प्रो राजेश सिंह ने यह अहम फैसला लिया है। विवि प्रशासन ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 के स्नातक, परास्नातक और स्पेशल कोर्स में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 22 जुलाई तक विस्तारित करने का निर्देश दिया है। पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तिथि 30 जून तक निर्धारित थी। विश्वविद्यालय के स्नातक में बीए, बीएसएसी, बीकॉम, एलएलबी, बीएससी (एजी) और बीटेक समेत अन्य पाठ्यक्रमों तथा परास्नातक में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी एमए, एमएससी, एमकॉम और एलएलएम एवं एमएससी (एजी) समेत अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।

प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन 19 जुलाई से प्रस्तावित है हालांकि इसमें परिवर्तन हो सकता है। पहली बार कृषि और इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू कराई जाएगी। इंजीनियरिंग में 60 सीटों पर प्रवेश होगा। ऐसे ही कृषि में दाखिला के लिए (आईसीएआर) के माध्यम से 10 फीसदी प्रवेश होंगे। शेष सीट पर विवि अपने स्तर से प्रवेश सुनिश्चित करेगा। प्रवेश परीक्षा की समुचित जानकारी विवि की वेबसाइट (www.ddugu.ac.in) पर अपलोड की जाएगी। इसके लिए स्नातक और परास्नातक प्रवेश का ब्राशर तैयार किया जा रहा है। जहां प्रवेश से जुड़ी सभी जानकारी विद्यार्थियों की सहुलियत के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके सा‌थ ही अंतरराष्ट्रीय छात्रों और राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को प्रवेश लेने में फेलोशिप मुहैया कराई जाएगी। ताकि विद्यार्थी अपने खेल पर फोकस कर सकें।

एबीवीपी ने की मांग

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(एबीवीपी) के महानगर के कार्यकर्ताओं कुलपति को प्रवेश परीक्षा फॉर्म की आवेदन तिथि को आगे बढ़ाने के संदर्भ में ज्ञापन दिया गया। महानगर मंत्री प्रभात राय ने कहा कि विश्वविद्यालय में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी प्रवेश लेते हैं। बड़ी संख्या में छात्र प्रवेश के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं। कोविड को देखते हुए आवेदन करने की तिथि को और आगे बढ़ाना चाहिए। इस अवसर पर नगर संगठन मंत्री शुभम, प्रान्त कार्यकरिणी सदस्य सूरज मौर्य, प्रशांत मणि त्रिपाठी उपस्थित रहे।