Tuesday , January 21 2025

इतिहास बनना नहीं, बनाना है..नहीं पैदा होंगे तैमूर-औरंगजेब और हुमायूं. हरियाणा बीजेपी प्रवक्ता का बयान

हरियाणा भाजपा के प्रवक्ता और करणी सेना के अध्यक्ष सूरज पाल अमू ने रविवार को गुड़गांव के पटौदी में आयोजित महापंचायत में कई विवादित टिप्पणियां कीं।समुदाय विशेष के खिलाफ दिए भड़काऊ भाषण देने के बाद से वह विवादों में हैं। सूरज पाल ने 4 जुलाई को महापंचायत में हिस्सा लिया था जहां उन्होंने एक समुदाय विशेष पर कई आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं। महापंचायत में उन्होंने वहां मौजूद लोगों से समुदाय विशेष के लोगों को चुन-चुनकर ठोंकने की बात की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अब तैमूर, औरंगजेब, बाबर और हुमायूं पैदा नहीं होने देंगे। बता दें कि यह महापंचायत लव जिहाद और धर्मांतरण के मुद्दे पर बुलाई गई थी।

महापंचायत को संबोधित करत हुए सूरज पाल ने कहा, “वो मूंछ काटते हैं लेकिन हम गले काटने में सक्षम हैं।” इसके साथ ही उन्होंने कहा वह इतिहास बनने में नहीं बल्कि इतिहास बनाने में भरोसा रखते हैं। वायरल वीडियो में उन्होंने कहा, “अगर देश के अंदर इतिहास बनाना चाहते हो तो इतिहास बनना नहीं है। न ही तैमूर पैदा होगा, न औरंगजेब,बाबर, हुमायूं पैदा होंगे। हम सौ करोड़ हैं और वे बीस करोड़ हैं। 

सूरज पाल ने अपने संबोधन में समुदाय विशेष के लोगों को किराये पर घर न देने के लिए कहा, उन्होंने कहा,अगर भारत हमारी माता है तो पाकिस्ताम के हम बाप है और पाकिस्तान को हम यहां के घरों में किराए पर मकान नहीं देंगे इनको देश से निकालो।”

सूरज पाल अमु ने वहां मौजूद लोगों से सवाल करते हुए पूछा, उनको चुन-चुन कर ठोकेंग,ठोकेंगे कि नहीं? इसके बाद ही वहां मौजूद लोग जवाब में “ठोकेंगे, ठोकेंगे” बोलने लगे।