Tuesday , January 21 2025

14 या 15 जुलाई को होगा दौरा, काशी विश्वनाथ धाम के कामकाज की समीक्षा करेंगे, कई बड़े ऐलान भी कर सकते हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का 14 या 15 जुलाई को दौरा कर सकते हैं। इससे पहले पीएम पिछले साल 30 नवंबर को देव दिवाली पर आए थे। प्रधानमंत्री 736.38 करोड़ रुपए की 75 परियोजनाओं की सौगात देंगे। काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री अपने ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ धाम के काम की प्रगति देखेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन का संकेत मिलते ही प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुट गया है।

प्रधानमंत्री के आगमन से पहले तैयारियों को परखने के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे। उन्होंने जिले के आला अफसरों से कहा कि सभी परियोजनाएं समय से पूरी हों, इसका ध्यान रखें। इसके साथ ही जनप्रतिनिधि अफसरों से समन्वय बनाकर विकास कार्यों का निरीक्षण करते रहें। जहां कहीं भी कोई कमी नजर आए उसके बारे में अफसरों को बताकर उसे दुरुस्त कराएं।

8238 करोड़ रुपए की 136 परियोजनाएं निर्माणाधीन

वाराणसी में फिलहाल 8238 करोड़ रुपए की 136 परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं। इन परियोजनाओं के पूरा होने की डेटलाइन जनवरी 2022 निर्धारित की गई है। कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर के कारण बनारस में विकास कार्यों की रफ्तार भी धीमी हो गई थी। संक्रमण का असर कम हुआ तो एक बार फिर विकास कार्यों ने गति पकड़ी है।

इन प्रमुख परियोजनाओं का प्रधानमंत्री करेंगे लोकार्पण

  • 186 करोड़ रुपए का अंतरराष्ट्रीय सुविधा एवं सहयोग केंद्र रुद्राक्ष
  • 62.89 करोड़ रुपए का राजकीय चिकित्सालय पांडेयपुर में 50 शैया महिला चिकित्सालय का अनावासीय भवन
  • 29.63 करोड़ रुपए का बीएचयू में रीजनल इंस्टीट्यूट आफ ऑफथेल्मोलॉजी
  • 62.04 करोड़ रुपए का 33.91 किलोमीटर लंबे पंचक्रोशी परिक्रमा मार्ग का चौड़ीकरण
  • 50.17 करोड़ रुपए का वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर आरओबी
  • 20.25 करोड़ रुपए से राजघाट से अस्सी तक क्रूज वोट के संचालन का काम, 4 पार्कों का सौंदर्यीकरण और 84 घाटों पर सूचना पट्ट
  • 14.21 करोड़ रुपए से मछोदरी स्मार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल व स्किल डेवलपमेंट सेंटर का विकास
  • 11.95 करोड़ रुपए से गंगा घाटों पर दबाव कम करने के लिए ड्रेजिंग एवं चैनेलाइजेशन का काम
  • 45.50 करोड़ रुपए से बीएचयू अस्पताल में 100 शैयायुक्त एमसीएच विंग
  • 60.63 करोड़ रुपए से निर्मित 80 टीचर रेजिडेंशियल फ्लैट
  • 17 करोड़ रुपए की लागत से बीएचयू में एपीजे अब्दुल कलाम मल्टीपरपज भवन का निर्माण
  • 21.17 करोड़ रुपए से गोदौलिया चौराहे पर मल्टीलेवल पार्किंग

प्रधानमंत्री 8 माह पहले आए थे देव दीपावली के दिन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले 30 नवंबर को देव दीपावली के दिन सात घंटे के लिए वाराणसी आए थे। सिक्स लेन परियोजना का लोकार्पण करने के अलावा उन्होंने गंगा में नौकायन किया था। इसके साथ ही देव दीपावली की भव्यता और सारनाथ में लाइट एंड साउंड शो देखा था। इसके बाद प्रधानमंत्री काशीवासियों से ऑनलाइन माध्यमों से मुखातिब होते रहे लेकिन खुद वाराणसी नहीं आ सके। ऐसे में माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री इस बार आएंगे तो जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं। इसके मद्देनजर भाजपा नेताओं ने भी संगठन के स्तर से तैयारियां शुरू कर दी हैं।