Sunday , December 29 2024

इंडियन आइडल 12: दिलीप कुमार की याद में खुद को रोने से रोक नहीं पाए धर्मेंद्र, कहा- ‘सदमे से उबरा नहीं हूं’

दिलीप कुमार के निधन से सितारों से लेकर फैंस तक को सदमा लगा है। अभिनेता धर्मेंद्र के लिए तो इस पर अभी भी यकीन कर पाना मुश्किल है। ‘इंडियन आइडल 12’ के मंच पर पहुंचे धर्मेंद्र ने दिलीप कुमीर से जुड़ी यादें साझा कीं।

अभिनय से प्रभावित

‘इंडियन आइडल 12’ में इस वीकेंड दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि दी जाएगी और कंटेस्टेंट उनकी फिल्मों के गाने गाएंगे। दिलीप कुमार के बारे में धर्मेंद्र कहते हैं कि ‘अभी हम सदमे से उबरे नहीं हैं, मैं तो नहीं उबरा हूं। मेरी जान थे वो, मैंने अपनी जिंदगी की पहली फिल्म इन्हीं की देखी थी। और इनको देख के मुझे लगा इतना प्यारा है, मुझे लगा मुझे भी इसी तरह इंडस्ट्री में प्यार मिले… मेरी हसरत थी… आते ही इनसे मुलाकात भी हो गई। वो प्यार भी बेपनाह मिलने लगा मुझे, बहुत प्यार मिला।‘ 

दिलीप कुमार से बढ़कर कोई नहीं

धर्मेंद्र आगे कहते हैं कि ‘दिलीप साहब जितने अजीम फनकार थे उससे भी अजीम इंसान थे। मैं तो ये कहूंगा फिल्म इंडस्ट्री के इस सितारे से रोशनी चुराकर मैंने अपनी हसरतों के दीये की लौ को रौशन किया। आज भी मैं कहता हूं, बहुत महान आर्टिस्ट हैं, सब हैं, लेकिन दिलीप साहब से बढ़कर मुझे कुछ नजर नहीं आता। मैं तो बस श्रद्धांजलि अपनी देता हूं। उन्हें जन्नत नसीब हो और सायरा को ऊपरवाला हिम्मत और हौसला दे।‘ 

‘इंडियन आइडल 12’ के इस एपिसोड में धर्मेंद्र के साथ अभिनेत्री अनीता राज भी नजर आएंगी। 

बता दें कि 7 जुलाई को दिलीप कुमार का मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया।