Wednesday , January 22 2025

अमित शाह से मिलने के बाद बोले येदियुरप्पा, पार्टी आलाकमान कहेंगे तो दूंगा इस्तीफा

कर्नाटक को लेकर बीजेपी में हलचल तेज हो गई है। इस्तीफे की खबरों के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी। येदियुरप्पा ने शनिवार को शाह के साथ अपनी बैठक की डीटेल साझा की है। येदियुरप्पा ने इस बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उनकी बातचीत में अगले लोकसभा चुनाव के साथ-साथ आगामी उत्तर प्रदेश और कर्नाटक राज्य विधानसभा चुनाव जैसे विषय शामिल थे।

‘शाह ने मुझे मेहनत करने को कहा’

समाचार एजेंसी एएनआई ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के हवाले से कहा, “शाह ने मुझे कर्नाटक में सत्ता में वापस आने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए कहा है और हमें अगले लोकसभा चुनाव में और सीटें जीतनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि हम उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में 100% जीतेंगे, हमारा भविष्य उज्ज्वल है।”

‘पार्टी आलाकमान कहेंगे तो दूंगा इस्तीफा’

येदियुरप्पा ने पत्रकारों से बात करते हुए यह भी कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उनसे कर्नाटक में पार्टी को मजबूत करने की जिम्मेदारी लेने को कहा। राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों और मुख्यमंत्री के इस्तीफा देने की अटकलों के बीच यह घटनाक्रम सामने आया है। मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने इस्तीफे की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि यह बिल्कुल सच नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मैं उस दिन इस्तीफा दूंगा, जिस दिन पार्टी आलाकमान मुझसे इस्तीफा देने को कहेंगे। “मैं कुछ मंत्रियों और विधायकों द्वारा बनाई गई अफवाहों और अटकलों के बारे में बात नहीं करना चाहता।” येदियुरप्पा ने कहा कि वह अगले महीने फिर दिल्ली आएंगे।