Sunday , December 29 2024

अर्जुन ने शेयर की धाकड़ तस्वीरें, जानें क्यों छुपाया अपना और कंगना रनौत का चेहरा

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal)  इन दिनों फिल्म धाकड़ (Dhaakad) के शूट में बिजी थे, लेकिन अब अर्जुन के हिस्से का शूट पूरा हो चुका है। ऐसे में अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं। तस्वीरों में अर्जुन के साथ ही कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी नजर आ रही हैं

अर्जुन ने शेयर की तस्वीरें
अर्जुन रामपाल ने कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इन तस्वीरों में अर्जुन के साथ ही कंगना रनौत और धाकड़ की टीम नजर आ रही है। एक फोटो में अर्जुन ने फोटो क्रॉप कर दी है, जिसके चलते उनका और कंगना का चेहरा नजर नहीं आ रहा है। इसकी वजह भी अर्जुन ने कैप्शन में बताई है।

खाली सा महसूस हो रहा है
अर्जुन ने अपने कैप्शन में लिखा, ‘धाकड़ का मेरा शूट खत्म हुआ, एकदम से खाली सा महसूस हो रहा है, ऐसा तब महसूस होता है जब आप कुछ ऐसा काम पूरा करते हैं, जो आपके दिल के बेहद करीब होता है। टीम, क्रू, यादें… सब कुछ बहुत खास है। माफी, क्योंकि कंगना के साथ सेट की तस्वीर को क्रॉप करना पड़ा, क्योंकि दोनों का लुक अभी रिवील नहीं कर सकते। तुम्हारे साथ काम करके बहुत अच्छा लगा।’

अग्नि स्क्रीन पर आग लगा देगी….
कैप्शन में अर्जुन रामपाल ने आगे लिखा, ‘अग्नि स्क्रीन पर आग लगा देगी। रजनीश घई आपका एक बार फिर से शुक्रिया।’ इसके साथ ही अर्जुन ने आगे कैप्शन में टीम के अन्य सदस्यों का भी जिक्र किया है। कैप्शन के आखिर में अर्जुन ने लिखा, ‘दोबारा मिलने तक बाकी शूट अच्छे से करिएगा। लव, लक और फिर से धन्यवाद।’  गौरतलब है कि फिल्म में ढेर सारा एक्शन देखने को मिलेगा।