Tuesday , January 21 2025

केरल में दो लोगों में जीका वायरस संक्रमण की पुष्टि, अब तक 37 मामले आए

केरल में जीका वायरस का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। सोमवार को राज्य में जीका वायरस के दो और मामले सामने आए हैं। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने सोमवार को कहा कि दो और लोगों में जीका वायरस संक्रमण की पुष्टि के बाद अब तक इसके कुल 37 मामले आए हैं जिनमें से सात मरीज उपचाराधीन हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने एक विज्ञप्ति में बताया कि कट्टीकोणम, तिरुवनंतपुरम की 41 वर्षीय महिला और कुमारापुरम के एक डॉक्टर (31) में इस जीका वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। जॉर्ज ने कहा कि तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज की विषाणु विज्ञान प्रयोगशाला में जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई। 

संक्रमित पाए गए सभी लोगों की हालत अभी संतोषजनक है। राज्य के राजस्व मंत्री के. राजन और स्वास्थ्य मंत्री जॉर्ज ने संक्रामक रोगों के प्रसार को रोकने और वार्ड स्तर पर साफ-सफाई समितियों को मजबूत करने के लिए 16 जुलाई को बैठक की थी।