एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा पोर्न फिल्में बनाने और उसे मोबाइल ऐप पर स्ट्रीम करने के मामले में पुलिस कस्टडी में हैं। इस मामले में पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। हालिया समय शिल्पा के लिए बेहद मुश्किल है। ऐसे में एक्ट्रेस शमिता शेट्टी अपनी बड़ी बहन शिल्पा शेट्टी के सपोर्ट में उतरी हैं। इनता ही शमिता अपनी बहन की मोस्ट अवेटेड फिल्म हंगामा-2 को प्रमोट करते हुए लोगों से इस फिल्म को देखने के लिए अपील कर रही हैं।
हंगामा 2 रिलीज
बता दें कि 23 जुलाई को शिल्पा शेट्टी की फिल्म हंगामा 2 रिलीज हो गई है। फिल्म देखने के बाद दर्शकों और फिल्म किटिक्स का मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला। डायरेक्टर प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी फिल्म में मिजान जाफरी, परेश रावल , प्रणिता सुभाष लीड रोल में हैं। वहीं इसके जरिए शिल्पा 14 सालों बाद बॉलीवुड में वापसी की हैं। इसलिए यह फिल्म शिल्पा और उनके परिवार, फैंस , दोस्तों के लिए बेहद खास है।
लाइफ में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, ये भी गुजर आएगा
शमिता इंस्टाग्राम पर फिल्म हंगामा 2 का एक पोस्टर शेयर किया और अपने मैसेज में शिल्पा को आश्वस्त किया कि ‘यह भी बीत जाएगा’। वह कैप्शन में लिखती हैं, ऑल द बेस्ट माय डार्लिंग मुंकी ! 14 साल बाद आपकी फिल्म हंगामा की रिलीज के लिए मुझे पता है कि आपने और इस पूरी टीम ने इसमें बहुत मेहनत की है। आई लव यू। आपने बहुत कुछ किया है। लाइफ में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। लेकिन मुझे पता है कि आप स्टॉन्ग हैं। ये भी समय गुजर जाएगा। आपको और हंगामा 2 की पूरी टीम को शुभकामनाएं।
फिल्म के लिए शिल्पा सहित फिल्म की टीम ने काफी मेहनत की है
शमिता आगे लिखती हैं मैं योग में विश्वास करता हूं और अभ्यास करता हूं। “एकमात्र स्थान जहां जीवन मौजूद है, वह वर्तमान क्षण है।” ‘हंगामा 2’ में एक पूरी टीम के अथक प्रयास शामिल हैं, जिसने एक अच्छी फिल्म बनाने के लिए बहुत मेहनत की है, और फिल्म को कभी नुकसान नहीं होना चाहिए…! इसलिए आज मैं आप सभी से अनुरोध करती हूं कि फिल्म से जुड़े हर एक व्यक्ति की खातिर, अपने परिवार के साथ हंगामा 2 देखें ताकि आपके चेहरे पर मुस्कान आए।
क्या होगा राज कुंद्रा?
वैसे शिल्पा शेट्टी तो अपने पेरेन्ट्स और बहन शमिता शेट्टी के इमोशनल सपोर्ट से ये समय स्ट्रॉन्ग होकर निकाल भी लें, लेकिन राज कुंद्रा के लिए ये समय बहुत मुश्किलों भरा है। मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच के अनुसार ऐसे कई सबूत हैं जो ये बताते हैं कि राज कुंद्रा ने पिछले डेढ़ साल में सौ से ज्यादा पॉर्न फिल्में बनाकर करोड़ों रुपए कमाए हैं। इतनी ही नहीं उन पैसे का इस्तेमाल सट्टेबाजी में की गई। वहीं पुलिस का कहना है कि राज कुंद्रा जांच में अपनी ओर से किसी तरह का सहयोग भी नहीं कर रहे हैं। वह अपनी गिरफ्तारी को अवैध बता रहे हैं।
ANI के रिपोर्ट के अनुसार, बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने के वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर अश्लील फिल्मों के बनाने से संबंधित राज गिरफ्तारी को चुनौती दी है और अपनी गिरफ्तारी को अवैध कहा है।