Wednesday , January 1 2025

सुहाना खान का फिर से दिखा ग्लैमरस अंदाज, गौरी ने क्लिक की तस्वीरें तो शाहरुख खान ने किया कमेंट

शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान सोशल मीडिया स्टार हैं। सुहाना ने अब नई तस्वीरें पोस्ट की हैं जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। इस दौरान सुहाना कैजुअल लुक में हैं। खास बात ये है कि उनकी ये तस्वीरें गौरी खान ने क्लिक की हैं।

खूबसूरत हैं तस्वीरें

सुहाना ने व्हाइट टॉप के साथ डेनिम शॉर्ट्स पहनी हुई है। उन्होंने अपने लुक को सिंपल रखा है। हाथ में सॉफ्ट ड्रिंक पकड़े सुहाना अलग-अलग एंगल में पोज दे रही हैं। वह जहां बैठी हुई हैं पानी का खूबसूरत सा बैकग्राउंड आ रहा है। 

शाहरुख खान का कमेंट

सुहाना के अलावा गौरी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से यही तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘हां, नीला मेरा पसंदीदा रंग है।‘ इस पर शाहरुख लिखते हैं, ‘तस्वीर में तुमने जो कोई भी रंग लिए हैं, सुहाना इसमें हैं, जो कि हमारा पसंदीदा रंग है।‘ सुहाना ने अपनी मां को बेस्ट फोटोग्राफर बताया। 

वहीं सुहाना के अकाउंट से साझा की गई तस्वीरों पर कमेंट करते हुए शाहरुख खान ने लिखा- ‘क्या मैं यह दिखावा कर सकता हूं कि यह तुम हो और यह कोला अचानक हुई घटना है… और अभी भी तस्वीर की सराहना करता हूं?’

कर रहीं पढ़ाई

सुहाना की इन तस्वीरों पर बेस्ट फ्रेंड शनाया कपूर, उनकी मां महीप कपूर ने कमेंट किया है। बता दें कि सुहाना इस वक्त विदेश में अपनी पढ़ाई कर रही हैं।