Wednesday , January 1 2025

रिक्शा चलाते हुए सोनू सूद का मजेदार वीडियो, दूधवाले से करने लगे मोल-भाव तो मिला ये जवाब

सोनू सूद इन दिनों पंजाब में हैं जहां वह एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग करने पहुंचे हैं। पंजाब से उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह रिक्शा चलाते नजर आए। उन्होंने दूधवाले को रिक्शे पर बैठाया हुआ था। यह वीडियो काफी मजेदार हैं। 

डिस्काउंट मांगते दिखे

दूधवाले से सोनू सूद मोलभाव करते दिखते हैं और पूछते हैं उन्हें कुछ डिस्काउंट नहीं मिलेगा? वीडियो में सोनू सूद दूधवाले से पूछते हैं कि ‘कितना दूध देती हैं भैंसे?’ आगे वह कहते हैं, ‘हम लोगों को मिलेगा दूध?’ उसके हां कहने पर सोनू सूद दाम पूछते हैं जिस पर शख्स बताता है कि 50 रुपये करके मिलेगा दूध। आगे सोनू कहते हैं कि ‘मेरे पे भी 50 रुपये लगेगा, जो मैं आपको इतना धक्का मार रहा हूं, सुबह से थक ना जाओ आप, मेरे से भी 50 रुपये, थोड़ा सा डिस्काउंट यार।‘

जब दूधवाला डिस्काउंट देने से मना कर देता है तो सोनू सूद कहते हैं कि ‘जो आप दूध में पानी डाल रहे हो उसका क्या… मलाई आएगी ना? चलो ठीक है यार, गॉड ब्लेस यू।‘

फराह खान के साथ सोनू सूद की शूटिंग

फराह खान ने सोनू के साथ एक तस्वीर साझा की थी। दोनों एक ट्रैक्टर पर बैठे नजर आए। इसके साथ फराह ने कैप्शन में लिखा- ‘सभी चीजें पंजाबी.. चंडीगढ़, ट्रैक्टर और सोनू सूद.. अपने दोस्त के साथ शूटिंग करना हमेशा इतना मजेदार होता है।‘ बता दे कि यह गाना अल्ताफ राजा के लोकप्रिय ट्रैक ‘तुम तो ठहरे परदेसी’ का रीमेक है, जिसे टोनी कक्कड़ और अल्ताफ राजा साथ मिलकर रीक्रिएट करने वाले हैं।