Wednesday , January 1 2025

राज कुंद्रा के ऑफिस में मिली छिपी हुई अलमारी, कई अहम कागजात बरामद

बिजनेसमैन राज कुंद्रा केस में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को एक और कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने राज कुंद्रा के ऑफिस में दोबारा छानबीन की जिसके बाद उन्हें एक गुप्त अलमारी मिली है। पुलिस ने बताया कि पोर्नोग्राफी केस में मुंबई के अंधेरी में स्थित राज कुंद्रा के वियान और जेएल स्ट्रीम ऑफिस में छापेमारी की गई। इस दौरान एक छिपी हुई अलमारी मिली

क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक, अलमारी से कई फाइलें बरामद की गई हैं जिनमें क्रिप्टो करेंसी से जुड़ी अहम जानकारियां हैं। 

दोबारा हुई छापेमारी

शिल्पा ने पति को बताया निर्दोष

राज कुंद्रा की पुलिस हिरासत बढ़ने के बाद क्राइम ब्रांच ने शिल्पा शेट्टी से करीब छह घंटे तक पूछताछ की थी। शिल्पा ने दावा किया कि उनके पति निर्दोष हैं। उन्होंने बताया कि हॉटशॉट्स एप के कंटेंट के बारे में उन्हें नहीं पता। साथ ही शिल्पा ने कहा कि जो कंटेंट दिखाया गया वह पोर्न नहीं बल्कि इरोटिक है। 

मुंबई पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, ‘शिल्पा शेट्टी ने कहा कि यह लंदन स्थित आरोपी और राज कुंद्रा के बहनोई प्रदीप बख्शी थे जो ऐप और इसके कामकाज से जुड़े थे। शिल्पा ने दावा किया कि उनके पति निर्दोष हैं।’

बैकअप प्लान के साथ थे

राज कुंद्रा को 27 जुलाई तक जेल में रहना है। उन्हें कोर्ट ने पुलिस हिरासत में भेज दिया था। राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें हॉटशॉट्स नाम के ऐप पर स्ट्रीम करने का आरोप है। इस ऐप को पिछले साल गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर बैन कर दिया गया था। समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए पुलिस सूत्रों ने बताया कि राज कुंद्रा के व्हाट्सएप चैट से खुलासा हुआ है कि वह बैकअप प्लान के साथ थे और नया ऐप लॉन्च करने की तैयारी में थे।

इससे पहले 19 जुलाई को भी राज कुंद्रा के इस ऑफिस पर छापेमारी हुई थी लेकिन क्राइम ब्रांच को इस गुप्त अलमारी के बारे में पता नहीं चला था। शनिवार को दोबारा छानबीन की गई तो यह अलमारी हाथ लगी।