Tuesday , January 21 2025

अगर समझते देश के मन की बात तो…वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार को लेकर राहुल ने मोदी सरकार को घेरा

भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है, मगर इस बीच कांग्रेस ने इसकी धीमी रफ्तार को लेकर मोदी सरकार को घेरा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कोरोना वैक्सीनेशन की गति को लेकर सवाल किया और कहा कि अगर देश के मन की बात समझते तो आज टीकाकरण के ऐसे हालात नहीं होते। बता दें कि राहुल गांधी की टिप्पणी ऐसे वक्त में आई, जब पीएम मोदी ने आज मन की बात को संबोधित किया। 

राहुल गांधी ने एक वीडियो शेयर कर ट्वीट किया, जिसका कैप्शन उन्होंने लिखा- अगर समझते देश के मन की बात, ऐसे ना होते टीकाकरण के हालात। इस ट्वीट के साथ उन्होंने “WhereAreVaccines” हैशटैग यानी कहां है वैक्सीन का इस्तेमाल किया। इस वीडियो में उन समाचारों को दिखाया है, जिसमें बताया गया है कि वैक्सीन की कमी की वजह से देश के लोगों को टीका नहीं लग पा रहा है।

वीडियो में भारत के टीकाकरण समीकरण पर प्रकाश डाला गया है, जिसका उद्देश्य कोरोना वायरस की तीसरी लहर को रोकना है और दिसंबर 2021 तक दोनों खुराक के साथ 60 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण करने का लक्ष्य है। बता दें कि टीकाकरण की धीमी रफ्तार को लेकर कांग्रेस शुरू से ही मोदी सरकार पर हमलावर रही है। 

देश में कोरोना के हालात
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 39,742 नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 3,13,71,901 हो गए हैं जबकि 535 और मरीजों की मौत से मृतक संख्या 4,20,551 हो गई है।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 4,08,212 रह गई है और कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.36 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 765 घटी है।

कब कितने लाख केस हुए
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।