Saturday , January 4 2025

The Kapil Sharma Show में दिखा कोरोना वैक्सीन का असर, नए प्रोमो को देख पेट पकड़ कर हंसेगे आप!

इन दिनों कई शोज की शूटिंग शुरू होने के साथ ही धीरे-धीरे नए सीजन्स का ऐलान भी किया जाने लगा है। हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने मशहूर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ का ऐलान कर दिया है। इस शो के आने वाले सीजन में हंसी के जबरदस्त ठहाके लगने वाले हैं, जिसकी झलक आज रिलीज हुए प्रोमो में सामने आ चुकी है। इस प्रोमो में कोरोना वैक्सीन का असर देखने को मिल रहा है। प्रोमो में कपिल शर्मा और अर्चना पूरण सिंह की पुरानी कैमिस्ट्री नजर आ रही है।कपिल शर्मा का शो और कोरोना वैक्सीन

कपिल शर्मा  ने अपने ट्विटर एकाउंट आने वाले सीजन का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें पूरी कास्ट ब्लैक आउटफिट में दिखाई दे रही है। कपिल शर्मा के साथ-साथ बाकी कास्ट भी आ जाती है लेकिन अर्चना पूरण सिंह नहीं आती हैं। इस पर कपिल पूछते हैं कि ‘अर्चना जी कहां हैं’… इतने में पीछे से अर्चना आ जाती हैं और कहती हैं कि ‘वो 18 प्लस वालों को वैक्सीन देर से लगी थी इसलिए’… ये सुनते ही कपिल बोल पड़ते हैं कि ’80 प्लस वालों को तो कबकी लग चुकी है’। यहां देखें नया प्रोमो-

यूं किया नए सीजन का ऐलान

कपिल शर्मा ने ये प्रोमो शेयर करते हुए लिखा- ‘द कपिल शर्मा शो का नया सीजन जल्द ही आ रहा है। देखते रहें सोनी टीवी’। इस प्रोमो को सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं। हर कोई ये कहता नजर आ रहा कि इस सीजन में कपिल और अर्चना की कैमिस्ट्री देखने के लिए सभी सभी कितने एक्साइटेड हैं।