Tuesday , January 21 2025

लगातार दूसरे दिन 43 हजार नए कोविड केस, एक्टिव मामले फिर से 4 लाख पार, केरल बना संक्रमण का गढ़

भारत में पिछले एक दिन के अंदर फिर से कोरोना के नए मामले 40 हजार के पार पहुंच गए हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 43 हजार 509 नए मामले आए हैं, जो कि पिछले दिन की तुलना में थोड़े ही कम हैं। कुल नए मामलों में 50 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी सिर्फ केरल की है, जहां संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों में चिंता की बात यह है कि पिछले कई दिनों से कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या इसके नए केस से कम है। पिछले एक दिन में कोरोना से 38,465 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, एक्टिव केस एक बार फिर से चार लाख से ज्यादा हो गए हैं। 

केरल में लगातार दो दिनों से कोरोना के नए मामले 22 हजार के पार आ रहे हैं। यहां संक्रमण दर 11 फीसदी से ज्यादा पहुंच गई है। केरल स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को राज्य में संक्रमण के 22,056 नए मामले सामने आए, जिससे मामलों की कुल संख्या बढ़कर 33,27,301 हो गई, जबकि 131 और लोगों की मौत होने के साथ वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हजार 457 हो गई।

एक्टिव केसों में भी केरल का सबसे बड़ा योगदान है। देशभर में बुधवार को कोरोना के इलाजरत मरीजों का आंकड़ा एक बार फिर से चार लाख के पार पहुंच गया है। फिलहाल देश में कोरोना के 4 लाख 3 हजार 840 एक्टिव केस हैं। इसमें से अकेले केरल में फिलहाल कोरोना के 1 लाख 49 हजार 534 मरीज हैं।

देशभर में कोरोना से ठीक होने वालों की दर 97.38 फीसदी है। इलजरत मरीजों की संख्या कुल मामलों का 1.28 फीसदी है। वहीं, दैनिक संक्रमण दर  2.52 फीसदी रह गई है। इस आर्टिकल को शेयर करें