Tuesday , January 21 2025

आज भी घटे कोरोना के नए मामले, 24 घंटे में 41 हजार से अधिक पॉजिटिव केस की पुष्टि

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 41,649 मामले सामने आए हैं, जो कि कल की तुलना में कम हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को 44,230 नए मामलों की पुष्टि हुई थी। रिकवरी रेट की बात करें तो अब यह 97 प्रतिशत से अधिक है। बीते 24 घंटे में 37,291 मरीजों ने इस महामारी को मात दी है। इसके साथ ही देश में कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 3,07,81,263 हो चुकी है।केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 4,08,920 लोगों का कोरोना केसंक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.29 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.37 प्रतिशत है। इसके अलावा बीते 24 घंटे में 593 मरीजों की जान चली गई है। इसके साथ ही देश में भी तक 4,23,810 मरीजों की मौत हो चुकी है।

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 46.64 करोड़ नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 2.34 प्रतिशत है। वहीं, नमूनों के संक्रमित आने की साप्ताहिक दर 2.42 प्रतिशत है।

देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 46.15 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।