Thursday , January 2 2025

जब अभिषेक बच्चन और विवान शाह के लिए शाहरुख खान ने कहा था- ‘जब इनके बाप नहीं सिखा सके तो मैं क्या सिखाऊंगा’

साल 2014 में फराह खान निर्देशित फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ रिलीज हुई थी। फिल्म में शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन, विवान शाह, सोनू सूद, दीपिका पादुकोण और बोमन ईरानी अहम भूमिकाओं में थे। फिल्म के प्रमोशन के लिए कास्ट टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ पहुंची थीं और तब शाहरुख ने एक मजेदार किस्सा शेयर किया था।

फराह ने की थी शिकायत
अमिताभ बच्चन द्वारा होस्टिड टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में शाहरुख खान ने कहा था, ‘एक बार इस ने (फराह) मुझे बहुत शिकायत की, इसने कहा कि अभिषेक और विवान दोनों मुझे बहुत परेशान कर रहे हैं, डिस्ट्रेक्टिड रहते हैं, बातचीत कर रहे हैं, तंग कर रहे हैं। बार बार मेरी फोटो लेकर ट्विटर पर डाल रहे हैं।’

अभिषेक और विवान करते थे परेशान
शाहरुख ने आगे कहा, ‘बहुत तंग करते हैं अभिषेक और विवान, तो तुम जाकर उनसे बात करो।’ शाहरुख ने आगे कहा कि उन्होंने फराह से कहा, ‘फराह, बच्चे हैं यार, ऐसे थोड़ी न होता है, हो जाएगा।’ लेकिन फराह ने कहा कि आज वो बहुत नाराज है और मैं जाकर दोनों से बात करूं।’

मैं क्या सिखाऊंगा…
अमिताभ से बात कहते हुए शाहरुख ने आगे कहा, ‘तो सर, मैं बड़ा ऐसे ही कमर कस के पहुंच गया। मैं बोलने को शुरू हुआ फिर मुझे दिमाग में आया कि अभिषेक बच्चन के जो पिता हैं, वो मिस्टर बच्चन हैं… फिर याद आया कि विवान के जो पिता हैं, वो मिस्टर नसीरुद्दीन शान हैं। फिर दिमाग में आया कि अगर इनके बाप नहीं सिखा सके तो मैं क्या सिखाऊंगा।’

शाहरुख का कमबैक
गौरतलब है कि शाहरुख खान आखिरी बार साल 2018 में फिल्म जीरो में नजर आए थे। फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया था। इसके बाद शाहरुख अब तक किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए हैं। हालांकि शाहरुख जल्दी ही सिद्धार्थ आनंद की फिल्म पठान में नजर आएंगे।  फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नजर आएंगे।