Wednesday , January 1 2025

‘बचपन का प्यार’ पर भारती सिंह और कपिल शर्मा बना रहे थे वीडियो, कैमरा घूमाते ही डर के भागी फैन

कपिल शर्मा और भारती सिंह जल्दी ही साथ में कॉमेडी शो करते नजर आने वाले हैं। शो का प्रोमो सामने आ चुका है। अब दोनों ने वायरल हो चुके गाने ‘बचपन का प्यार’ पर वीडियो बनाया है।

वायरल गाने पर वीडियो

कपिल और भारती गाड़ी में बैठे हुए हैं और पूरे मस्ती में ‘बचपन का प्यार’ गाना गा रहे हैं। वे वीडियो बना रहे होते हैं तभी पास खड़ी एक लड़की की ओर कैमरा घुमा देते हैं, जो कि उनकी फैन है। कैमरा घूमते ही लड़की दूसरी ओर मुंह करके दूर खड़ी हो जाती है। भारती कहती हैं, ‘ये है जानेमन, कहां भाग रही हो? रुको तो। फोटो तो खिचाओ।‘

कपिल ने कैप्शन लिखा- ‘फैंस के साथ फन।‘ 

कपिल ने इस वीडियो को इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है जिसे भारती सिंह ने रीशेयर किया है। 

शुरू होने वाला है कॉमेडी शो

टीवी पर एक बार फिर से ‘द कपिल शर्मा’ शो शुरू होने वाला है। इस बार शो में कपिल  के साथ ही कीकू शारदा, भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, चंदन प्रभाकर और सुदेश लहरी प्रमुख रूप से नजर आएंगे। हालांकि शो शुरू होने की तारीख सामने नहीं आई है। कपिल ने एक वीडियो पोस्ट कर बताया था कि यह जल्द ही प्रसारित होगा।