Friday , November 22 2024

कांवड़ यात्रा रद के बावजूद हरिद्वार गंगाजल लेने पहुंच रहे कांवड़िए, बॉर्डर से 400 गाड़ियों को लौटाया

कांवड़ियों को रोकने के लिए यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। पुलिस दोपहिया वाहन चालकों से भी पूछताछ के बाद ही उन्हें आने दे रही है। सोमवार को 400 से ज्यादा वाहनों को वापस भेजा गया। कावड़ पर प्रतिबंध होने के बाद जैसे-जैसे शिवरात्रि पर जलाभिषेक का समय नजदीक आता जा रहा है। वैसे ही पुलिस ने बॉर्डर पर सुरक्षा और कड़ी कर दी है। पुलिस दुपहिया वाहन चालकों से भी गंभीरता के साथ प्रदेश में आने का कारण पूछ रही है। संदिग्ध होने पर उन्हें भी वापस भेजा जा रहा है।

इसके अलावा हरिद्वार में अस्थि विसर्जन जैसे कार्यो से आने वाले लोगों को भी कोविड़ रिपोर्ट देखने के बाद ही उन्हें आगे जाने की अनुमति दी जा रही है। सोमवार को दोपहर तक 400 से ज्यादा वाहनों को बॉर्डर से वापस कर दिया गया। बॉर्डर पर तैनात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एके शर्मा ने बताया कि बॉर्डर पर लोगों को समझाने में भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। ज्यादातर लोग फोन पर एमपी एमएलए से बात करने के लिए कहते हैं। बॉर्डर पर पुलिस पूरी तरह से आदेश का पालन करा रही है। कोविड़ के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह से सावधानी बरत रही है। लोगों से भी बेवजह प्रदेश में न आने की अपील की जा रही है