हाल ही में रिचर्ड ब्रैंसन और बेज जोसेफ ने अंतरिक्ष की यात्रा कर खूब सुर्खियां बटोरी हैं। इसके साथ ही तमाम लोगों के मन मं अंतरिक्ष यात्रा के ख्वाब पलने लगे हैं। अगर आप भी अंतरिक्ष यात्रा का सपना संजो रहे हैं तो यह पूरा हो सकता है। जीहां, अगली अंतरिक्ष यात्रा के लिए टिकट भी बिकने लगे हैं। यह टिकट बेच रही है रिचर्ड ब्रैंसन की स्पेस टूरिज्म कंपनी वर्जिन गैलेंटिक और इसकी कीमत 3 करोड़ रुपए से कुछ ही ज्यादा है। हालांकि टिकटों के दाम साल 2014 की तुलना में लगभग दोगुने हैं। तब रिचर्ड ब्रैंसन की कंपनी करीब 1.5 करोड़ रुपए में अंतरिक्ष की सैरा करा रही थी, लेकिन उसी साल एक टेस्ट फ्लाइट के दुर्घटना का शिकार होने के बाद यह योजना बंद कर दी गई थी।काफी लोग हैं इंट्रेस्टेड
वर्जिन गैलेंटिक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माइकल कोल्गालेजियर ने एक वक्तव्य में कहा कि यूनिटी 22 की उड़ान के बाद लोगों का इस दिशा में इंट्रेस्ट डेवलप हुआ है। इसको देखते हुए हम आज से ही टिकटों की बिक्री फिर से शुरू कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम दुनिया को बड़ी आबादी को अंतरिक्ष के रहस्यों से रूबरू कराना चाहते हैं। जी न्यूज की खबर के मुताबिक उन्हाेंने कहा कि हम एक बिल्कुल ही नई इंडस्ट्री और लोगों को नया अनुभव दिलाने को लेकर बेहद रोमांचित हैं। 11 जुलाई को कंपनी ने अपने तीन कर्मचारियों के साथ सफल उड़ान भरी थी। अब सितंबर के आखिर में कंपनी अपने पहले रेवेन्यू जेनरनेशन मिशन की योजना बना रही है। इस मिशन को यूनिटी 23 नाम दिया गया है। इसमें रिसर्च पेलोड्स और इटली एयरफोर्स के तीन सदस्य होंगे। यह एक तरह का प्रोफेशनल एस्ट्रोनॉट ट्रेनिंग होगी। इसमें प्रति सीट के टिकट की कीमत करीब 44 लाख रुपए होगी। दोस्तों और परिवार के साथ भी कर सकेंगे यात्रा
नई टिकटों की बिक्री के दौरान कंपनी दो तरह के ऑफर दे रही है। इसके तहत आप खुद के लिए टिकट बुक करा सकते हैं। वहीं दूसरे ऑफर में आप अपने जीवनसाथी, दोस्तों और परिवार के साथ भी टिकट बुक करा सकते हैं। गौरतलब है कि करीब 600 लोगों ने पहले ही इस कंपनी से अंतरिक्ष यात्रा के टिकट खरीद रखे हैं। ऐसे में इन लोगों को पहले उड़ान का मौका मिलेगा। कंपनी के एक प्रवक्ता के मुताबिक इसके अलावा एक हजार लोग हैं, जिन्होंने 1000 डॉलर की रकम जमा कर रखी है। कंपनी के प्रवक्ता के मुताबिक स्पेसफेयरर कम्यूनिटी से टिकट बुक कराने वालों को प्राथमिकता मिलेगी।
new ad