Vivo Y53s स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। स्मार्टफोन का 5जी वेरिएंट जून में चीन में लॉन्च किया गया था। भारत में फोन का 4G वर्जन लाया गया है, जिसके प्रोसेसर और कैमरा कॉन्फ़िगरेशन समेत कई फीचर्स में बदलाव है। स्मार्टफोन 20,000 रुपये से कम कीमत पर लाया गया है। इसका सीधा मुकाबला Realme 8 Pro, Redmi Note 10 Pro Max, Mi 10i और जैसे फोन्स के साथ रहेगा
Vivo Y53s की भारत में कीमत
वीवो Y53s स्मार्टफोन को 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 19,490 रुपये रखी गई है। स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- फैंटास्टिक रेनबो और डीप सी ब्लू में उपलब्ध होगा। Vivo Y53s को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon और देश के अन्य रिटेलर्स से खरीदा जा सकता है।
Vivo Y53s के स्पेसिफिकेशंस
वीवो वाई53एस स्मार्टफोन में 6.53 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जो वाटरड्रॉप नॉच और FHD+ रेजोल्यूशन के साथ आता है। इसके पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है। बैक पैनल एक ग्रेडिएंट डिज़ाइन और रैक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल मिलता है। फोन के रियर कैमरा में 64MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का बोकेह यूनिट दी गई है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।फोन में एक मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को बढ़ाने के लिए अलग से माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट मिलता है। यह एंड्रॉइड 11 आधारित फनटच ओएस 11.1 पर चलता है। वीवो Y53s में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ 5.0, वाईफाई, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और जीपीएस शामिल हैं।
new ad