Samsung ने अपने स्मार्टफोन्स की रेंज को बढ़ाते हुए गैलेक्सी A सीरीज के तहत नए हैंडसेट Galaxy A12 Nacho को लॉन्च कर दिया है। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के मामले में यह काफी हद तक यह गैलेक्सी A12 जैसा ही है। इन दोनों स्मार्टफोन में सबसे बड़ा फर्क प्रोसेसर का है। कंपनी ने इस फोन को अभी रूस में लॉन्च किया है।
फोन 3जीबी रैम+32जीबी इंटरनल स्टोरेज और 4जीबी रैम+64जीबी इंटरनल स्टोरेज में आता है। रूस में इसके 3जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत RUB 11990 (करीब 12,100 रुपये) है। वहीं, इसका 4जीबी रैम वाला वेरियंट RUB 13,990 (14,100) रुपये के प्राइसटैग के साथ आता है।
गैलेक्सी A12 नाचो के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में 720×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ इनफिनिटी-V नॉच डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 60Hz है। 4जीबी रैम और 64जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में कंपनी का खुद का डिवेलप किया हुआ Exynos 850 चिपसेट दिया गया है। यूजर जरूरत पड़ने पर इस फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1टीबी तक बढ़ा भी सकते हैं।साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर, एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर ऑफर किया जा रहा है। सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में आपको 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा
फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी है, जो 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर बेस्ड One UI 3.1 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, Wi-Fi 5, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है।
new ad