पहले कैब ड्राइवर की सरेआम पिटाई फिर काले गेट विवाद से चर्चा में आई प्रियदर्शिनी ने एक नए आरोप से पुलिस को कठघरे में खड़ा कर दिया है। प्रियदर्शिनी ने कहा कि पुलिस ने अपना काम नहीं किया। यदि पुलिस अपना काम करती तो उन्हें इस तरह कानून को अपने हाथ में नहीं लेना पड़ता।
मीडिया से बातचीत में प्रियदर्शनी ने दावा किया कि यदि मामला नहीं सुलझता है तो वह कोर्ट में पिछले छह महीने के दौरान की मेट्रो और अन्य जगहों की सारी सीसीटीवी फुटेज दिखाएंगी। इसके साथ ही बताएंगी कि उन पर कितनी बार हमला हुआ है। प्रियदर्शिनी ने आरोप लगाया कि कुछ लोग उनका पीछा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह किसी का एकतरफा प्यार भी हो सकता है।
कोई अपने गेट या घर को काला नहीं करता
काले गेट विवाद के वायरल वीडियो पर प्रियदर्शिनी ने कहा कि यह इंटरनेशनल सिक्योरिटी का मामला है। कोई अपने गेट या घर को काला नहीं करता है। प्रियदर्शिनी ने कहा कि वहां पर ब्लैक एक्टिविटी होती थी। इस वजह से मना किया था। यदि वहां भी पुलिस अपना काम करती तो मुझे ये कदम उठाने की जरूरत नहीं पड़ती।
new ad