Thursday , January 2 2025

Bigg Boss OTT: शमिता शेट्टी के बर्ताव पर भड़कीं अक्षरा सिंह, कहा- चार लाइनें अंग्रेजी में बोलके…

बिग बॉस ओटीटी पर आए दिन किसी न किसी कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई-झगड़ा देखने को मिलता रहता है। जहां एक तरफ शो पर सबसे पंगे प्रतीक सहजपाल लेते नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ अब अक्षरा सिंह और शमिता शेट्टी के बीच भी बवाल बढ़ता दिखाई दे रहा है। आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि किस तरह अक्षरा, शमिता के किसी बर्ताव पर बिगड़ गईं। नाराज होकर अक्षरा ने शमिता को खरी-खोटी भी सुना डाली। सिर्फ यही नहीं इन दोनों के जुबानी झगड़े की वजह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

यट को लेकर हुई लड़ाई

इस बीच शमिता के डायट से जुड़ी बात पर अक्षरा से उनका झगड़ा हो गया। शमिता ने घरवालों को ग्लूटन-फ्री प्रोडक्ट्स से दूर रहने के लिए कहा है। शमिता के मुताबिक ये प्रोडक्ट्स खास तौर पर उनके और नेहा भसीन के लिए घर में भेजे गए हैं। ये बात अक्षरा को पसंद नहीं आई, शमिता ने अपनी हेल्थ से जुड़ी परेशानी समझाने की कोशिश की लेकिन अक्षरा ने उनका मजाक उड़ाया। जिसकी वजह से झगड़ा और भी बढ़ गया।

अक्षरा ने अंग्रेजी को लेकर जताई आपत्ति

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षरा ने शमिता को कहा- ‘चार लाइन इंग्लिश का बोल लिया तो अपने आपको हाई-फाई समझने लगे… यहां पर हिंदी बोलना चाहिए इंग्लिश बोलने का कोई काम नहीं है’। बता दें कि इससे पहले खाने को लेकर ही शमिता और प्रतीक के बीच जबरदस्त विवाद हो चुका है। इसके अलावा शमिता, निशांत भट्ट को लेकर भी चौंकाने वाला खुलासा कर चुकी हैं। उन्होंने बताया था कि निशांत की वजह से उन्हें एक बेहद असहज हालात का सामना करना पड़ा था इसलिए वो निशांत से दूरी रखती हैं।