Wednesday , January 1 2025

सना खान का स्वीमिंग पूल में बिगड़ा बैलेंस, कपड़ों ने खींचा ध्यान

फिल्म और टीवी ऐक्ट्रेस सना खान बीते साल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकी हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर उनकी पॉप्युलैरिटी बरकरार है। रीसेंटली उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह स्वीमिंग पूल में फ्लोटिंग डक के ऊपर बैठी हैं और अचानक उनका बैलेंस बिगड़ जाता है। वीडियो काफी फनी है। हालांकि उनके आउटफिट ने भी लोगों का ध्यान खींचा है।

हवा से बिगड़ा सना का बैलेंस

सना खान अपने शौहर अनस सैयद के साथ मालदीव घूम रही हैं। अपनी ट्रिप के अपडेट्स वह इंस्टाग्राम पर देती रहती हैं। उनका रीसेंट वीडियो काफी मजेदार है। सना स्वीमिंग पूल में हैं और उनका बैलेंस बिगड़ता है और गिर जाती हैं। सना ने लिखा है, टाइमिंग तो देखो मेरे गिरने की, अल्लाह की कुदरत पे। बहुत हवा चल रही थी तो बैलेंस करना मुश्किल है। 

मालदीव घूम रही हैं सना

सना खान ने साल 2020 में शोबिज छोड़ने का अनाउंसमेंट किया था। इसके बाद उन्होंने अनस सैयद के साथ शादी कर ली थी। सना की शादी के फुटेज अचानक सोशल मीडिया पर आए जिससे उनके फैंस काफी शॉक्ड थे। इसके बाद सना ने खुद अपने निकाह की तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए थे। शादी के बाद सना पति के साथ कश्मीर घूमने गई थीं। अब वह मालदीव में हैं और वहां से खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रही हैं।

बिग बॉस 6 में थे सना के चर्चे

सना खान बिग बॉस 6 का हिस्सा रह चुकी हैं। शो के दौरान आश्का गोरडिया के साथ उनके लेस्बियन रिलेशन की खबरें सुर्खियां बनी थीं। शो के बाद आश्का और सना ने बताया था कि दोनों एक-दूसरे की दोस्त हैं। शो में दोनों के सीन्स को जानबूझकर इस तरह दिखाया गया था ताकि लोगों का ध्यान अट्रैक्ट हो।